सब कांग्रेस को INDIA अलायंस से करना चाहते थे बाहर अब हाशिए पर पहुंचे केजरीवाल
Delhi Chunav Result: दिल्ली में 10 साल बाद आम आदमी पार्टी की सरकार गिर गई और बीजेपी ने 27 साल बाद सत्ता हासिल की। INDIA गठबंधन में अरविंद केजरीवाल की साख को नुकसान पहुंचा है जबकि कांग्रेस की अहमियत बढ़ गई है. इन नतीजों ने अखिलेश यादव की टेंशन बढ़ा दी है.
![सब कांग्रेस को INDIA अलायंस से करना चाहते थे बाहर अब हाशिए पर पहुंचे केजरीवाल](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Congress-India-Alliance-2025-02-fffd9dd7328b1d3dfa22cafa9c767413-3x2.jpg)