खिजड़िया बर्ड सैंक्चुअरी में गूंजेगी नई आवाज! पहली बार नजर आया ये दुलर्भ पक्षी
खिजड़िया बर्ड सैंक्चुअरी में गूंजेगी नई आवाज! पहली बार नजर आया ये दुलर्भ पक्षी
Jamnagar News: जामनगर के खिजडिया बर्ड सैंक्चुअरी में पहली बार कॉमन ग्रासहॉपर वारब्लर देखा गया. बता दें कि यह पक्षी एक पैसरीन (गायक पक्षी) होता है और घने पौधों में पाया जाता है. इसके अलावा, सर्दियों में विदेशी पक्षी भी जामनगर में आते हैं, जो पक्षी प्रेमियों के लिए खुशी की बात है.
जामनगर: गुजरात का जामनगर सचमुच पक्षियों के लिए स्वर्ग है. यहां घर से और विदेशों से आने वाले पक्षी मेहमान बनकर आते हैं और खासकर सर्दी के मौसम में विदेशी पक्षियों का निरंतर आगमन होता रहता है. इसी बीच, खिजडिया बर्ड सैंक्चुअरी में पहली बार कॉमन ग्रासहॉपर वारब्लर देखा गया है, जिसे रामसर साइट का दर्जा प्राप्त है.
दरअसल, हाल ही में, खिजडिया बर्ड सैंक्चुअरी में मरीन नेशनल पार्क द्वारा पक्षी गणना की गई, जिसमें जामनगर, गुजरात के पक्षी विज्ञानी, वन विभाग के कर्मचारी और संगठन के सदस्य शामिल हुए. इस दौरान, जामनगर के एक वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर, भविन पारेख ने खिजडिया बर्ड सैंक्चुअरी के पार्ट-2 में फ्लेमिंगो वॉच टॉवर के पास पहली बार कॉमन ग्रासहॉपर वारब्लर को देखा और उसे कैमरे में कैद किया.
कॉमन ग्रासहॉपर वारब्लर की पहचान
बता दें कि यह पक्षी एक पैसरीन (गायक पक्षी) माना जाता है और यह घने पौधों में पाया जाता है. यह मंझले आकार का वारब्लर पक्षी है, जिसकी लंबाई लगभग 5 इंच होती है. यह पक्षी घने पौधों में या घास के ढेर में एक से सात अंडे देता है.
पहली बार खिजडिया बर्ड सैंक्चुअरी में देखा गया
विशेषज्ञों का कहना है कि यह पक्षी, जिसे कॉमन ग्रासहॉपर वारब्लर कहा जाता है, खिजडिया बर्ड सैंक्चुअरी में पहली बार रिकॉर्ड किया गया है. खास बात यह है कि 2025 की शुरुआत में लेसर ग्रे एशियाई कुकू के बाद इस पक्षी की sightings ने पक्षी प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ा दी है.
विदेशी पक्षियों का मेहमान बनना
यह भी उल्लेखनीय है कि सर्दियों में, खिजडिया बर्ड सैंक्चुअरी का वातावरण विदेशी पक्षियों के लिए अनुकूल होता है. इसलिए विदेशी पक्षी जामनगर के मेहमान बन जाते हैं और जबकि पक्षी एक देश की सीमा पार करते हुए जामनगर आते हैं, उम्मीद है कि बाकी सर्दी के मौसम में और भी दुर्लभ पक्षी दिखाई देंगे.
भाई साहब तो शौकीन निकले! इस लकी नंबर के लिए खर्च कर दिए लाखों रुपये, क्या धोनी से है कनेक्शन?
पक्षियों को देखने के लिए जुटते हैं लोग
हर साल, विभिन्न दुर्लभ पक्षियों को कैमरे में कैद किया जाता है. लोग सुबह और शाम के वक्त खिजडिया बर्ड सैंक्चुअरी में इन पक्षियों को देखने के लिए जमा होते हैं.
Tags: Local18, Special ProjectFIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 16:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed