सीएम भगवंत मान ने पूरा किया बड़ा वादा लोगों को फ्री मिलेगी बिजली
सीएम भगवंत मान ने पूरा किया बड़ा वादा लोगों को फ्री मिलेगी बिजली
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि यह राज्य के लोगों के लिए बड़ी राहत है, जिनको अब तक बड़े बिजली भरने के लिए अच्छी खासी रकम खर्च करनी पड़ती थी. उन्होंने कहा कि अब से सभी उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली प्रति महीना मुफ्त मिलेगी, जिससे आम आदमी की दिक्कतें घटेंगी. भगवंत मान ने आगे कहा कि राज्य सरकार पंजाब के लोगों को दी हर गारंटी को पूरा करने के लिए तत्पर है.
चंडीगढ़. चुनाव के दौरान राज्य के लोगों के साथ किया एक और चुनाव वायदा पूरा करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली प्रति महीना मुफ्त मुहैया करने का ऐलान किया. यहां शुक्रवार को जारी एक बयान में मुख्यमंत्री ने कहा कि 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मुहैया करने की गारंटी की शुरुआत आज 1 जुलाई, 2022 से हो रही है. उन्होंने कहा कि इसका मतलब लोगों को अब से बिजली मुफ़्त मिलेगी क्योंकि उनके बिजली के बिल अब ज़ीरो आऐंगे. भगवंत मान ने यह भी कहा कि राज्य के आम लोगों को एक और बड़ी राहत मिली है. राज्य सरकार ने 31 दिसंबर, 2021 से पहले के सभी बिजली बिल माफ कर दिए हैं.
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि यह राज्य के लोगों के लिए बड़ी राहत है, जिनको अब तक बड़े बिजली भरने के लिए अच्छी खासी रकम खर्च करनी पड़ती थी. उन्होंने कहा कि अब से सभी उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली प्रति महीना मुफ्त मिलेगी, जिससे आम आदमी की दिक्कतें घटेंगी. भगवंत मान ने आगे कहा कि राज्य सरकार पंजाब के लोगों को दी हर गारंटी को पूरा करने के लिए तत्पर है.
विरोधियों को आड़े हाथों लेते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों ने चुनाव के दौरान लोगों के साथ बड़े-बड़े वायदे किये लेकिन यह वायदे उन सरकारों ने अपने पांच सालों के कार्यकाल के दौरान कभी पूरे नहीं किए. दूसरी तरफ उनकी सरकार हर गुजरते दिन के साथ एक के बाद एक गारंटी पूरी कर कर नयी मिसाल कायम कर रही है. भगवंत मान ने लोगों को भरोसा दिया कि राज्य सरकार राज्य की तरक्की और लोगों की ख़ुशहाली के लिए दृढ़ संकल्प है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bhagwant Mann, CM Punjab, Free electricityFIRST PUBLISHED : July 01, 2022, 20:02 IST