छात्र ने दोस्‍त संग ने बनाया प्‍लान आए लखनऊ फिर फूला परिजनों-पुलिस का दम

Crime News: पांच दिन पहले घर से अचानक लापता हुए 15 साल के किशोर ने अपने दोस्‍त के साथ मिलकर एक ऐसा प्‍लान बनाया, जिसने नकेवल उसके परिजनों बल्कि दिल्‍ली पुलिस को भी परेशान कर दिया. पांच दिनों की लगातार कवायद के बाद जब पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया तो... क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए पढ़ें आगे...

छात्र ने दोस्‍त संग ने बनाया प्‍लान आए लखनऊ फिर फूला परिजनों-पुलिस का दम
Crime News: घर से 15 साल का बेटा बीते छह दिनों से लापता था. उसका फोन लगातार स्विचऑफ जा रहा था. उसके मिलने की हर संभावित जगह पर परिजन खुद जाकर आए थे. तमाम कोशिशों के बावजूद 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले इस बच्‍चे के बारे में कहीं कोई जानकारी नहीं मिली. परेशान होकर परिजन समयपुर बादली पुलिस स्‍टेशन पहुंचे और बच्‍चे के किडनैपिंग की एफआईआर दर्ज कर ली गई. चूंकि मामला 15 साल के बच्‍चे की किडनैपिंग से जुड़ा था, लिहाजा इस मामले को तत्‍काल क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया. क्राइम ब्रांच के इंस्‍पेक्‍टर मनोज दहिया के नेतृत्‍व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें एसआई नरेंद्र कुमार, एसआई पिंकी रानी, हेडकांस्‍टेबल अजीत भी शामिल थे. क्राइम ब्रांच की टीम ने मोबाइल बंद होने पहले तक की लोकेशन और सीडीआर को खंगालना शुरू किया. यह भी पढ़ें: सीमा पार से ‘दुश्‍मन’ को बुला ‘घर’ में दी पनाह, मकसद के खातिर 5 साल किया इंतजार, फिर… फाख्‍ता हुए सभी के होश… जॉनी ने सिर्फ एक लाख रुपए के लिए ‘दुश्‍मन’ को न केवल गैरकानूनी तरीके से सीमा पार कराई, बल्कि साजिश को अंजाम देने के लिए हर कदम पर उसका साथ दिया. गनीमत रहीं कि वह अपनी साजिश में सफल होता, इससे पहले पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें. सीडीआर से मिले किशोर के सुराग साथ ही, किशोर से संबंधित जानकारी सभी थानों और मुखबिरों को साझा कर दी गई. चौतरफा शुरू हुई कार्रवाई के बाद क्राइम ब्रांच की टीम को कुछ अहम सुराग मिलते हैं. इन्‍हीं सुरागों का पीछा करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम इस किशोर तक पहुंच गई और उसको अपने कब्‍जे में ले लिया. बातचीत में बच्‍चे ने जो कुछ बयां किया, उसे सुनने के बाद दिल्‍ली पुलिस और परिजनों दोनों का सिर चकरा गया. यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर स्‍पेशल सिक्‍योरिटी चेक के लिए रहे तैयार, बोर्डिंग से पहले फिर हो सकती है तलाशी, जानें पूरा मामला… अब बोर्डिंग से पहले आपको अपनी जैकेट-सूज निकालने पड़ सकते हैं. ऐसा आपको एसएलपीसी की वजह से करना पड़ेगा. क्‍या है एसएलपीसी और क्‍यों पड़ी इसकी जरूरत, जानने के लिए क्लिक करें. रुपयों के लिए बेंचा अपना मोबाइल बच्‍चे ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्‍त के साथ घूमने के लिए लखनऊ जाना चाहता था. वह जानता था कि उसके घर वाले कभी भी उसे अपने दोस्‍त के साथ लखनऊ जाने की इजाजत नहीं देंगे. लिहाजा, उसने अपने दोस्‍त के साथ प्‍लान बनाया और किसी को कुछ बताए बिना लखनऊ के लिए निकल गया. रुपयों की जरूरत पूरी करने के लिए उसने मोबाइल भी बेंच दिया. बीते बीते पांच दिनों से वह लखनऊ के करीब स्थिति गांव में अपने दोस्‍त के साथ रह रहा था. Tags: Crime Branch, Crime News, Delhi news, Delhi police, Kidnapping Case, Lucknow newsFIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 08:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed