Mumbai Local Update: कलवा में पुलिस और यात्रियों के बीच झड़प नई एसी लोकल ट्रेनों को लेकर प्रदर्शन

Mumbai Local Train News Update: आज जब सभी नई एसी लोकल ट्रेन सेवाएं संचालित होने वाली थीं तो मुंबई से सटे कलवा में यात्रियों ने ट्रेन को रोक कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान मध्य रेलवे के कलवा कारशेड में पुलिस और यात्रियों के बीच झड़प हुई है. झड़प के बाद यात्रियों ने कारशेड में ट्रेन को रोका जिसके बाद पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज करके उन्हें हटाया. यात्री कारशेड जा रही लोकल ट्रेन में यात्रा करने की कोशिश कर रहे थे. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि विरोध के कारण एक ट्रेन प्रभावित हुई है क्योंकि प्रदर्शनकारी कलवा कार शेड की रेल पटरियों पर थे.

Mumbai Local Update: कलवा में पुलिस और यात्रियों के बीच झड़प नई एसी लोकल ट्रेनों को लेकर प्रदर्शन
हाइलाइट्सकलवा कारशेड में पुलिस और यात्रियों के बीच झड़प हुई है. यात्री कारशेड जा रही लोकल ट्रेन में यात्रा करने की कोशिश कर रहे थे.नई एसी लोकल ट्रेनों को लेकर यात्री कर रहे थे प्रदर्शन. मुंबई. आज जब सभी नई एसी लोकल ट्रेन सेवाएं संचालित होने वाली थीं तो मुंबई से सटे कलवा में यात्रियों ने ट्रेन को रोक कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान मध्य रेलवे के कलवा कारशेड में पुलिस और यात्रियों के बीच झड़प हुई है. झड़प के बाद यात्रियों ने कारशेड में ट्रेन को रोका जिसके बाद पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज करके उन्हें हटाया. यात्री कारशेड जा रही लोकल ट्रेन में यात्रा करने की कोशिश कर रहे थे. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि विरोध के कारण एक ट्रेन प्रभावित हुई है क्योंकि प्रदर्शनकारी कलवा कार शेड की रेल पटरियों पर थे. मिड डे कि एक रिपोर्ट के मुताबिक मध्य रेलवे ने स्वतंत्रता दिवस पर 19 अगस्त से 10 नियमित गैर-एसी लोकल को एसी से बदलने की घोषणा की थी. एसी ट्रेन के यात्रियों ने इसका स्वागत किया था लेकिन गैर-एसी यात्रियों ने मौजूदा ट्रेनों को बदलने पर आपत्ति जताई थी. भीड़ की समस्या का समाधान कराने की मांग को लेकर कलवा-मुंब्रा और दिवा के यात्रियों ने 6 अगस्त को मुंबई रेल प्रवासी संघ के साथ एक बड़े विरोध की धमकी दी थी. 23 जुलाई को नई रेल पटरियों के शुभारंभ करने बाद भी यात्रियों को कोई लाभ नहीं हुआ था. फास्ट ट्रेनों का कोई पड़ाव (halt) इन स्टेशनों पर नहीं दिया गया था. पिछले महीने समान मांगों के लिए यात्रियों द्वारा एक ऑनलाइन याचिका भी दायर की गई थी. यात्रियों के मुताबिक, बातचीत के बावजूद कलवा में कोई सुधार नहीं हुआ है. स्टेशन पर बहुत भीड़ होती है और एसी ट्रेन आने के बाद यह और बढ़ जाती है क्योंकि इसमें कोई नहीं चढ़ता है. गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस पर मध्य रेलवे ने मौजूदा एसी ईएमयू सेवाओं की जगह 10 और एसी ईएमयू सेवाओं की घोषणा की थी. इसके साथ मध्य रेलवे पर एसी लोकल ट्रेन सेवाओं की संख्या 66 हो गई, जो अब तक सबसे अधिक है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Indian railway, Mahrashtra NewsFIRST PUBLISHED : August 19, 2022, 11:49 IST