हाइलाइट्स आगरा में शादी समारोह के दौरान चोर ने उड़ाए लाखों रुपये से भरा हुआ बैग. चोर ने दुल्हन के पिता पर खुजली वाला स्प्रे छिड़ककर चोरी की वारदात को दिया अंजाम.
आगराः उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में चोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. कभी चोर बंद घर को निशाना बना रहे हैं तो कभी शादी में से लाखों रुपए से भरा बैग पार कर दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला आगरा के एक मैरिज होम में हुआ. दुल्हन के पिता के पास बैग रखा हुआ था. बैग में सवा सात लाख रुपए थे. लेकिन आचनक एक सफेद कोट पहना हुआ युवक आया और उसने एक स्प्रे निकालकर दुल्हन के पिता पर छिड़क दिया. इसके बाद दुल्हन के पिता के शरीर में खुजली होने लगी. दुल्हन के पिता बैग को सोफे पर रख कर मुंह धोने के लिए चले गए. लेकिन जब वापस आए तब पैसों से भरा बैग गायब हो चुका था.
हालांकि शातिर चोर मैरिज होम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है, और सीसीटीवी के माध्यम से चोर को पकड़ने का प्रयास कर रही है. मामला आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र के शास्त्रीपुरम स्थित शिव पैलेस मैरिज होम का है. एमपी के टीकमगढ़ के रहने वाले महेंद्र कुमार की बेटी की शादी का कार्यक्रम बीते 11 जुलाई को शिव पैलेस होटल के चल रहा था. दुल्हन के पिता मंडप के पास सोफे पर बैठे थे, उनके साथ में दो अन्य महिलाएं भी थी. लेकिन सोफे के पीछे एक युवक ने खाली कुर्सी रख दी, उसके थोड़ी देर के बाद ही सफेद कोट पहना युवक उस कुर्सी पर आकर बैठ गया.
युवक ने एक स्प्रे निकाल कर दुल्हन के पिता की तरफ कर दिया. आरोप है कि वह खुजली वाला स्प्रे था, जिसके बाद दुल्हन के पिता के खुजली होने लगी. वह पैसे से भरा बैग सोफे पर रख कर मुंह धोने बाथरूम के चले गए. जब वापस आए तो बैग गायब हो चुका था. जब मैरिज होम सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो उसमे चोर कैद हुआ है. दुल्हन के पिता महेंद्र कुमार ने बताया कि शातिर चोर शादी वाले दिन काफी देर से उनके आगे पीछे घूम रहा था.
खुजली वाला स्प्रे करने के बाद वह बैग लेकर फरार हो गाया. सीसीटीवी कैमरे में शातिर चोर होटल के ही एक कर्मचारी से बात करता हुआ दिखाई दे रहा है. शक है कि इस वारदात में होटल का कर्मचारी भी शामिल होगा. परिवारीजनों के द्वारा सूचना थाना पुलिस के साथ डायल 112 पुलिस को दी। लेकिन पुलिस ने मामले की गंभीरता से नहीं लिया, अगर पुलिस होटल कर्मचारी से कड़ाई से पूछताछ करे तो सारा सच सामने आ सकता है. वहीं दुल्हन के पिता ने आरोप लगाया है कि थाना पुलिस ने एफआईआर लिखने में आनाकानी की। 11 तारीख को घटना हुई, और पुलिस ने 16 तारीख को मुकदमा दर्ज किया है.
Tags: Agra newsFIRST PUBLISHED : July 19, 2024, 09:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed