चीनी जासूस ने दिल्ली से पकड़ी लेह की फ्लाइट फिर पहुंचा श्रीनगर अब एक्शन
China Citizen Arrested: दूसरे देश में जासूसी कराना कोई नई बात नहीं है. कई बार दुश्मन देश अपने जासूसों को किसी दूसरे नाम और पहचान के साथ भेजते हैं, ताकि किसी को शक न हो. कई बार ऐसे जासूस पकड़े भी जाते हैं. भारत में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है.