नई दिल्ली: भारत की अर्थव्यवस्था पर अब ड्रैगन की बुरी नजर पड़ गई है. ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने भारत के खिलाफ चीन की बड़ी साजिश का पर्दाफाश किया है. चीन अब ऑनलाइन गेमिंग को अपना हथियार बना रहा है. इसी के जरिए वह भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करना चाहता है. दरअसल, ऑनलाइन गेमिंग ऐप के खिलाफ ईडी ने एक बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने पहली बार ऑनलाइन गेमिंग ऐप FIEWIN से जुड़े चीनी नागरिकों के क्रिप्टो एकाउंट फ्रीज किए हैं.
सूत्रों का दावा है कि ईडी ने करीब 25 करोड़ के क्रिप्टो एकाउंट फ्रीज किए हैं. ईडी की जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि इस ऑनलाइन गेमिंग ऐप के जरिये 400 करोड़ रुपए भारत से चीन पहुंचा है. इसी सिलसिले में भारत के चार नागरिकों को भी ईडी ने कुछ दिनों पहले गिरफ्तार किया था. ईडी की जांच में खुलासा हुआ था कि भारत में इस गेपिंग ऐप के जरिये चीन मूल के नागरिकों ने भारत में बड़ी सेंध लगाकर करीब 400 करोड़ की कमाई की और ये पैसा चीन पहुंचा था.
Tags: China news, Online game, World newsFIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 09:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed