लॉकडाउन में बेरोजगार हुए दो दोस्त तो किया कुछ ऐसा कि 2 साल में ही बन गए करोड़पति जानिए कैसे

Two friend become millionaire after losing jobs: लॉकडाउन में जब दो दोस्तों की नौकरी चली गई तो उन दोनों ने मिलकर मांस बेचने एक वेंचर बनाया. इसकी बाद ऐसी किस्मत पलटी कि सिर्फ दो साल के अंदर इस वेंचर की कीमत 10 करोड़ रुपये पहुंच गई. 25,000 रुपये से शुरू हुई एपेटाइटी नामक कंपनी को फैबी ने 10 करोड़ में खरीद ली.

लॉकडाउन में बेरोजगार हुए दो दोस्त तो किया कुछ ऐसा कि 2 साल में ही बन गए करोड़पति जानिए कैसे
हाइलाइट्सकोरोना काल में दोनों दोस्त हो गए थे बेरोजगार एक महीने तक फिल्म देखकर समय बिताया25 हजार से शुरू किया काम, पहले महीने में 4 लाख कमाया औरंगाबाद. कोरोनावायरस का प्रकोप फैलने के बाद देश भर में लॉकडाउन लगने के साथ दो पुराने दोस्तों आकाश म्हास्के और आदित्य कीर्तने का करियर भी संकट में पड़ गया था. उनकी नौकरी चली गई. एक महीने तक तो उन्होंने फिल्में देखकर अपना समय बिताया. इसके बाद उन्होंने मात्र 25 हजार रुपये से मांस का एक वेंचर खोला. और उसके बाद उनकी किस्मत ऐसी पलटी कि सिर्फ दो साल के अंदर में इस कंपनी को 10 करोड़ रुपये में बेच दी. कोविड महामारी के दौरान आकाश और आदित्य इंजीनियर के तौर पर इस कंपनी में की शुरुआत की लेकिन इसी कोविड ने उनके जीवन की दिशा ही बदल दी. समझ नहीं पा रहा था कि क्या करें लॉकडाउन का पहला महीना तो उन्होंने फिल्में देखकर गुजार लिया था लेकिन बंदी की स्थिति जारी रहने पर उनकी नौकरी ही चली गई. औरंगाबाद के आसपास अनेक औद्योगिक इकाइयां हैं और दोनों किसी अन्य कंपनी में अपनी किस्मत आजमा सकते थे. लेकिन उन्होंने नौकरियों के लिए आवेदन करने के बजाय खुद का काम शुरू करने का फैसला किया. उन्होंने सफल कारोबारी बनने के गुर बताने वाली कुछ किताबें पढ़ने के बाद इस दिशा में अपना इरादा पक्का कर लिया. लेकिन वे यह नहीं सोच पा रहे थे कि काम क्या करें. पॉल्ट्री फॉर्म से शुरुआत शुरुआत एक स्थानीय विश्वविद्यालय में मांस और पॉल्ट्री प्रसंस्करण पर व्यावसायिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम से हुई. इसके साथ उन्होंने मांस के असंगठित बाजार में घुसने का मन बनाया. दोनों को शुरू में उनके परिवारों से पूरा समर्थन भी नहीं मिला. आदित्य ने कहा, हमारे परिवारों को शुरू में लगा कि हम जिस तरह का काम कर रहे हैं उसमें कोई अपनी लड़की की शादी नहीं करना चाहेगा. लेकिन बाद में हमारे परिवार के लोग साथ में खड़े रहे. उन्होंने 100 वर्गफुट क्षेत्र में अपने दोस्तों की मदद से जमा किए गए 25,000 रुपये के फंड से एपेटाइटी नामक कंपनी शुरू की जिसका एक महीने का कारोबार अब चार लाख रुपये महीने से ज्यादा हो चुका है. जब फैबी कॉर्पोरेशन की नजर उन पर पड़ी दोनों का कारोबार धीरे-धीरे बढ़ने लगा था. इसी दौरान शहर की ही एक कंपनी फैबी कॉर्पोरेशन की नजर उन पर पड़ गयी. फैबी ने हाल ही में एपेटाइटी की बहुलांश हिस्सेदारी 10 करोड़ रुपये में खरीद ली है. हालांकि आदित्य और आकाश कुछ हिस्सेदारी के साथ अब भी इसके साथ जुड़े रहेंगे. फैबी के निदेशक फहाद सैयद ने कहा कि सौदे के बाद एपेटाइटी ब्रांड बरकार रहेगा और इसके बैनर तले ही नये उत्पाद पेश किए जाएंगे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Maharashtra News, Trending newsFIRST PUBLISHED : July 24, 2022, 21:24 IST