भगवंत मान ने बुलाई कैबिनेट मीटिंग पंजाब CM बदलने की अटकलों के बीच फैसला
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिरने के बाद अरविंद केजरीवाल के पंजाब के सीएम बनने की अटकलें थीं. दावा किया जा रहा था कि इसी वजह से पंजाब में कैबिनेट मीटिंग नहीं हो रही थी. लेकिन भगवंत मान ने दिल्ली से लौटने के बाद 13 फरवरी को कैबिनेट मीटिंग बुलाई है.
![भगवंत मान ने बुलाई कैबिनेट मीटिंग पंजाब CM बदलने की अटकलों के बीच फैसला](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/bhagwant-mann-arvind-kejriwal-2025-02-4862f0b5b4a4829741d1aafb8d2b32b8-3x2.jpg)