बजट: हर माह 300 यूनिट बिजली फ्री मोदी सरकार की इस स्कीम से आएगी ऊर्जा क्रांति
बजट: हर माह 300 यूनिट बिजली फ्री मोदी सरकार की इस स्कीम से आएगी ऊर्जा क्रांति
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2024 में आम लोगों को बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने एक ऐसे स्कीम की घोषणा की, जिससे हर परिवार को 300 यूनिट तक बिजली फ्री मिल सकती है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024-25 के आम बजट में आम लोगों को बड़ी राहत देने वाली एक स्कीम की घोषणा की है. इससे देश के एक करोड़ घरों को सीधे तौर पर लाभ मिलने की बात कही गई है. इसके तहत हर घर को सीधे हर माह 300 यूनिट बिजली मुफ्त में मिलेगी. दरअसल, सीतारमण ने रूफटॉप सोलर पैनल स्कीम की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना शुरू की गई है.
इसके तहत छतों के ऊपर रूफटॉप सोलर पैनल लगवाए जा सकेंगे. इससे एक करोड़ घरों को फायदा होगा. वे इस स्कीम के तहत 300 यूनिट बिजली मुफ्त में हासिल कर सकेंगे. वित्त मंत्री ने आगे कहा कि एनटीपीसी और बीएचईएल मिलकर 100 मेगावाट के कमर्शिल थर्मल प्लांट की स्थापना करेंगे. इस प्लांट में एडवांस अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा.
इसके साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि ग्रामीण अवसंरचना सहित ग्रामीण विकास के लिए 2.66 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. वित्त मंत्री सीतारमण ने लोकसभा में अपने बजट भाषण में यह घोषणा की. उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण और शहरी इलाकों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तीन करोड़ अतिरिक्त मकानों का निर्माण किया जाएगा.
उन्होंने वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश करते हुए कहा कि इस साल मैंने ग्रामीण अवसंरचना सहित ग्रामीण विकास के लिए 2.66 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.
Tags: Electricity Bills, Solar power plantFIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 13:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed