BSF की बड़ी कार्रवाई कच्छ के हरामी नाले के पास जब्त की दो पाकिस्तानी नाव जानें पूरी डिटेल्स

Gujarat News, Pakistani Boat: अधिकारियों ने बताया कि जब बीएसएफ जवानों ने नौकाओं एवं मछुआरों को भारतीय सीमा के करीब 15-20 किलोमीटर अंदर देखा तब उन्होंने उनकी नौकाएं जब्त कर लीं. उन्होंने बताया कि तीन पाकिस्तानी नौकाएं जब्त की गयी हैं जबकि बीएसएफ मछुआरों को ढूंढ रहा है.

BSF की बड़ी कार्रवाई कच्छ के हरामी नाले के पास जब्त की दो पाकिस्तानी नाव जानें पूरी डिटेल्स
अहमदाबाद: गुजरात (Gujarat News) में भारत-पाकिस्तान समुद्री सीमा के पास गुरुवार को बीएएसएफ ने एक बड़ी कार्रवाई की. BSF की गश्त लगाने वाली एक टीम ने कच्छ के हरामी नाले के पास से तीन पाकिस्तानी नौकाओं को जब्त किया है. अधिकारियों ने बताया कि जब बीएसएफ जवानों ने नौकाओं एवं मछुआरों को भारतीय सीमा के करीब 15-20 किलोमीटर अंदर देखा तब उन्होंने उनकी नौकाएं जब्त कर लीं. उन्होंने बताया कि तीन पाकिस्तानी नौकाएं जब्त की गयी हैं जबकि बीएसएफ मछुआरों को की तलाश में जुटी है. BSF seized three Pakistani fishing boats from Harami Nala area, today. On seeing the BSF patrol party approaching them, Pakistani fishermen left the boats and escaped. An intensive search of the area is going on: BSF Gujarat Frontier PRO pic.twitter.com/Xz9GQcnydo — ANI (@ANI) June 23, 2022 यह पहला ऐसा मौका नहीं है जब पाकिस्तानी नौकाओं को पकड़ा गया है. वैसे तो भारतीय मछुआरों को इस क्षेत्र में प्रवेश करने पर मनाही है लेकिन पाकिस्तानी मछुआरे मछलियां पकड़ने के लिए भारतीय क्षेत्र में घुस आते हैं. ये मछुआरे बीएसएफ गश्ती नौकाओं को देखने के बाद अपनी नौकाएं वहीं छोड़कर पाकिस्तानी हिस्से में भाग जाते हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: BSF, Gujarat, Kutch portFIRST PUBLISHED : June 23, 2022, 20:44 IST