बीआरओ ने खोली जिंदगी की राह जम्मू की गुलाबगढ़-चाशोती सड़क 13 दिन बाद जुड़ी
बीआरओ ने खोली जिंदगी की राह जम्मू की गुलाबगढ़-चाशोती सड़क 13 दिन बाद जुड़ी
लगभग दो हफ्ते हम बिल्कुल कट गए थे, बीआरओ ने हमारे लिए देवदूत की तरह काम किया. उनकी मशीनें दिन-रात चलती देख हमें उम्मीद मिलती थी, आज हम फिर जुड़ गए हैं, हम सब बहुत आभारी हैं