भारत में लॉन्च हुआ Blaupunkt BE100 नेकबैंड 100 घंटे चलेगी बैटरी

अगर आप लंबी बैटरी लाइफ वाले नेकबैंड की तलाश में हैं, तो Blaupunkt BE 100 नेकबैंड ईयरफोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं. कंपनी ने इन्हें भारत में लॉन्च कर दिया है. नेकबैंड टर्बोवोल्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 600mAh की बैटरी द्वारा संचालित होता है.

भारत में लॉन्च हुआ Blaupunkt BE100 नेकबैंड 100 घंटे चलेगी बैटरी
नई दिल्ली. Blaupunkt ने भारत में Blaupunkt BE100 नेकबैंड लॉन्च किया है. यह डिवाइस एक बार चार्ज करने पर लगभग 100 घंटे का टॉकटाइम देने का वादा करता है। इसके अलावा, इसमें नेकबैंड पर बैटरी डिस्प्ले के साथ-साथ सिंगल माइक पर बिल्ट-इन एनवायरनमेंटल नॉइज कैंसलेशन (ENC)दिया गया है. नेकबैंड दो कलर ऑप्शन में आता है और इसे अमेजन के माध्यम से खरीदा जा सकता है. जर्मन कंपनी के इयरफ़ोन में रियल टाइम मॉनिटरिंग के साथ एलसीडी बैटरी इंडिकेटर, कॉल वाइब्रेशन अलर्ट और इन-लाइन कंट्रोल जैसे अन्य फीचर मिलते हैं. कंपनी का दावा है कि ये केवल 10 मिनट की चार्जिंग पर 10 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करता है. नेकबैंड इयरफोन में कई इन-लाइन कंट्रोल हैं, जिनमें कॉल का जवाब देने, समाप्त करने या रिसीव करने के साथ-साथ गाने स्विच करने का ऑप्शन भी शामिल है. वाइब्रेशन कॉल अलर्ट फीचर Blaupunkt BE100 में एक वाइब्रेशन कॉल अलर्ट फीचर दिया गया है, जो फोन साइलेंट होने या ईयरबड्स प्लग इन नहीं होने पर भी काम करता है, ताकि आप कोई कॉल मिस न करें. BE 100 एक इन-ईयर डिजाइन को सपोर्ट करता है और एक बेहतर ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए 10mm ड्राइवर, हाई-डेफिनिशन साउंड और नॉइज आइसोलेशन तकनीक के साथ आता है. यह भी पढ़ें- 15 घंटे बैटरी लाइफ वाले boAt Rockerz 450 Headphone पर मिल रही 3 हजार की छूट लंबी बैटरी लाइफ नेकबैंड टर्बोवोल्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 600mAh की बैटरी द्वारा संचालित होता है, जो सिर्फ 10 मिनट के चार्ज के साथ 10 घंटे के प्लेबैक का वादा करता है. इसके अतिरिक्त, Blaupunkt BE100 पर बैटरी के स्टेटस को रियल टाइम में नेकबैंड पर LCD बैटरी इंडिकेटर से मॉनिटर किया जा सकता है. नेकबैंड स्प्लैशप्रूफ है और इसे एक स्टेंडर्ड टाइप सी पोर्ट के माध्यम से चार्ज किया जा सकता है. यह भी पढ़ें- 12 जुलाई को लॉन्च होंगे नॉइज कैंसिलिंग ईयरफोन Realme Buds Air3, जानिए कैसा होगा लुक वॉयस कंट्रोल फीचर चूंकि Blaupunkt BE100 स्वेट-रेसिस्टेंट और स्प्लैशप्रूफ हैं आप उन्हें आसानी से जिम में पहन सकते हैं, लेकिन आप उन्हें बारिश में नहीं पहन सकते. Blaupunkt BE100 पर वॉयस कंट्रोल भी उपलब्ध है, जिससे यूजर्स गूगल असिस्टेंट जैसे वॉयस असिस्टेंट को खींच सकते हैं. Blaupunkt BE100 की कीमत Blaupunkt BE100 की कीमत 1,299 रुपये है, लेकिन यह अमेजन पर फिलहाल 999 रुपये में उपलब्ध है. नेकबैंड काला और नीला दो कलर में आता है. यूजर्स इस डिवाइस को Blaupunkt की वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | FIRST PUBLISHED : July 06, 2022, 15:59 IST