बिहार चुनाव के सबसे भरोसेमंद नतीजे News18 हिंदी पर मतगणना से पहले का हर अपडेट
Bihar Election Results 2025: बिहार चुनाव 2025 की मतगणना 14 नवंबर को सख्त सुरक्षा में होगी. सभी स्ट्रॉन्ग रूम में तीन लेवल की सुरक्षा और 24x7 सीसीटीवी निगरानी जारी है. राज्यभर में 4,372 टेबल, 243 रिटर्निंग ऑफिसर और 18,000 से ज्यादा काउंटिंग एजेंट तैनात रहेंगे. सुबह 8 बजे डाक मतपत्र और 8:30 बजे EVM गिनती शुरू होगी. हर सीट पर 5 बूथ की VVPAT मैचिंग भी होगी.