चीन के बाद वियतनाम पर भारत की नजर टेढ़ी! अपना स्टील डंप करने के लिए दी सजा
Anti Dumping Duty : भारत ने घरेलू स्टील उत्पादकों को बचाने के लिए वियतनाम पर एंटी डंपिंग शुल्क लगा दिया है. यह अगले 5 साल तक प्रभावित रहेगा. भारत ने सिर्फ स्टील के मामले में ही 12 देशों पर यह शुल्क लगाया है और पिछले तीन साल में 3 हजार करोड़ रुपये जुटाए हैं.