अमृत रत्न सम्मान की प्रतिष्ठित जूरी में जस्टिस रंजन गोगोई सहित देश की बड़ी हस्तियां
अमृत रत्न सम्मान की प्रतिष्ठित जूरी में जस्टिस रंजन गोगोई सहित देश की बड़ी हस्तियां
देश के नंबर वन न्यूज चैनल, न्यूज़18 इंडिया (News18 India) ने भी 2 अगस्त को अमृत रत्न सम्मान का आयोजन किया है. इसकी प्रतिष्ठित जूरी में जस्टिस रंजन गोगोई सहित देश की बड़ी हस्तियां शामिल हैं. जूरी द्वारा चुनी गईं देश की ऐसी प्रभावशाली हस्तियों का सम्मान किया जाएगा, जिन्होंने देश का सिर दुनियाभर में ऊंचा किया है.
हाइलाइट्सटीवी इतिहास की सबसे प्रतिष्ठित जूरी करेगी फैसलाअमृत रत्न सम्मान के लिए लिया जाएगा निर्णय जूरी में जस्टिस रंजन गोगोई सहित कई बड़ी हस्तियां शामिल
नई दिल्ली. पूरा देश आजादी के 75 सालों की स्वर्णिम उपलब्धियों का जश्न मना रहा है और इसी क्रम में देश के नंबर वन न्यूज चैनल, न्यूज़18 इंडिया (up24x7news.com India) ने भी 2 अगस्त को अमृत रत्न सम्मान का आयोजन किया है. इसमें उन शख़्सियतों का सम्मान होगा जिन्होंने अपने-अपने अथक प्रयासों से देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. इन शख़्सियतों को चुनने की जिम्मेदारी भी देश के अत्यंत सम्मानित और प्रतिभाशाली व्यक्तियों की जूरी को दी गई है.
इस जूरी के सदस्यों में पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई (Justice Ranjan Gogoi, पूर्व थलसेना अध्यक्ष जनरल वी.पी. मलिक, यूपी और असम के पूर्व DGP प्रकाश सिंह, शास्त्रीय नृत्यांगना और राज्यसभा सांसद सोनल मानसिंह और ओलिंपिक में देश को पहला गोल्ड मेडल दिलाने वाले निशानेबाज़ अभिनव बिंद्रा शामिल हैं. जूरी द्वारा चुनी गईं देश की ऐसी प्रभावशाली हस्तियों का सम्मान किया जाएगा, जिन्होंने देश का सिर दुनियाभर में ऊंचा किया है.
अमृत रत्न सम्मान पाने वालों की कहानियां चैनल पर प्रसारित होंगी
जिन लोगों को ‘अमृत रत्न’ से सम्मानित किया जाएगा, उनकी प्रेरक कहानियां सम्मान समारोह के बाद भी चैनल पर प्रसारित होती रहेंगी. इससे दूसरे भी सफलता की इस कहानी को आगे बढ़ाने और भारत को गौरवान्वित करने का प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित हों. ‘अमृत रत्न’ की संकल्पना, उन भारतीयों के लिए एक सम्मान के रूप में की गई है, जिन्होंने भारत को विश्व पटल पर एक उभरती हुई महाशक्ति बनाने और 135 करोड़ भारतीयों को गौरवान्वित करने में उल्लेखनीय योगदान दिया है. ‘अमृत रत्न’ सरकार के इतर किसी भी संगठन द्वारा दिए जाने वाले पुरस्कारों में सबसे अधिक ‘सम्मानजनक’ बनने की आकांक्षा रखता है. यह सम्मान उन लोगों के जीवन पर प्रकाश डालेगा, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में नए प्रतिमान गढ़े हैं और सफलता और उपलब्धि के नए मानक स्थापित किए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Justice Ranjan Gogoi, Network18, up24x7news.com IndiaFIRST PUBLISHED : July 29, 2022, 19:49 IST