नई दिल्ली. गुजरात के भरूच में एक 10 साल की बच्चे के साथ निर्भया जैसा कांड सामने आया. दरिंदे ने झारखंड के आदिवासी समाज की लड़की के साथ ना सिर्फ रेप किया बल्कि उसे मार-मारकर अदमरा कर दिया. इस घटना के बाद बच्ची को दो बार दिल का दौरा भी पड़ा. अंत में आठ दिन बाद उसने वडोदरा के अस्पताल में दम तोड़ दिया. बेहद दुख की बात यह है कि करीब एक महीने पहले भी बच्ची के साथ इस दरिंदे ने रेप की वारदात को अंजाम दिया था. तब मां ने बेटी को यह कहकर चुप करा दिया था कि समाज में काफी बदनामी होगी.
वडोदरा के अस्पताल की तरफ से कहा गया कि आंतरिक चोटों के कारण बच्ची को दो बार दिल का दौरा पड़ा. इसके अलावा वो सेप्सिस का शिकार भी हो गई. यह वो बीमारी होती है जिसके तहत शरीर किसी इंफेक्शन पर गलत तरीके से प्रतिक्रिया करता है. इंफेक्शन से लड़ने वाली प्रक्रियाएं शरीर पर हावी हो जाती हैं, जिससे लीवर, लंग्स किडनी ठीक से काम करना बंद कर देते हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपी भी झारखंड का ही रहने वाला है. उसे अरेस्ट कर लिया गया है. वडोदरा के अस्पताल द्वारा मौत की पुष्टि किए जाने के बाद से ही बच्ची के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. माता-पिता पिछले 8 दिन से आईसीयू के बाहर ही मौजूद थे.
हेमंत सोरेन ने की परिवार से बात
बताया गया कि इस वारदात को 16 दिसंबर को अंजाम दिया गया था. जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. अगले ही दिन भरूच पुलिस ने आरोपी युवक को अरेस्ट कर लिया था. बच्ची के शरीर पर आंतरिक चोटों के कारण भरूच में उसकी दो सर्जरी करवाई गई थी. फिर उसे वडोदरा के अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया. इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया. उसकी जान को नहीं बचाया जा सका. पुलिस के मुताबिक बच्ची अपने परिवार के साथ भरूच में एक प्रवासी बस्ती से रहती थी. परिवार यहां लेबर का काम करता था. इस मामले में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने भी बच्ची के परिवार से बात की.
मां का छलका दर्द
मां ने मीडिया को बताया कि दरिंदा एक महीने पहले ही उनकी बच्ची के साथ रेप कर चुका है. तब हमने बच्ची को यह कहकर चुप रहने को कहा था कि अगर बात जगजाहिर हुई तो परिवार की काफी ज्यादा बदनामी होगी. मां की चुप्पी से इस दरिंदे को अपनी मंशा को फिर से अंजाम देने का बल मिला और उसने फायदा उठाते हुए इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया. दरिंदा बच्ची को घर से अगुवा कर सुनसान इलाके में ले गया और फिर इस घटना को अंजमा दिया. 35 वर्षीय आरोपी और मृतक बच्ची के पिता एक दूसरे को पहले से जानते हैं.
Tags: Crime News, Gujarat News Today, Minor girl rape murderFIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 07:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed