सेना में अग्निवीर की क्या है सैलरी शहीद होने पर कितना मिलता है मुआवजा जानें
सेना में अग्निवीर की क्या है सैलरी शहीद होने पर कितना मिलता है मुआवजा जानें
Agniveer Bharti 2024 : देश की संसद में मानसून सत्र के दौरान सोमवार को अग्निवीर योजना पर जबर्दस्त घमासान देखने को मिला. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि सेवा के दौरान अग्निवीर की मृत्यु होने पर उसके परिवार को एक करोड़ रुपये की धनराशि प्रदान की जाती है. आइए जानते हैं अग्निवीर की सैलरी और मृत्यु होने या अपंगता का शिकार होने पर मुआवजे के बारे में.
Agniveer Bharti 2024 : अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेनाओं में अग्निवीरों की चार साल के लिए भर्ती होती है. इसको लेकर सोमवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान के बाद जबर्दस्त हंगामा हुआ. उन्होंने अग्निवीर भर्ती योजना पर सवाल उठाए. उसके जवाब में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ड्यूटी के दौरान शहीद होने वाले अग्निवीरों के परिवार को सरकार एक करोड़ रुपये की धनराशि प्रदान करती है. आइए जानते हैं कि शहीद होने वाले अग्निवीरों को कितने रुपये मिलते हैं.
भारतीय थल सेना, वायु और नौसेना में अग्निपथ स्कीम तहत अग्निवीरों को प्रशिक्षण अवधि सहित चवार साल की सेवा के लिए भर्ती किया जाता है. चार साल की सेवा के बाद 25 फीसदी अग्निवीरों को सेना में स्थायी तौर पर भर्ती किया जाता है.
अग्निवीरों को कितनी मिलती है सैलरी?
अग्निवीरों को पहले साल लगभग 4.76 लाख का पैकेज मिलता है. इसमें चौथे साल में लगभग 6.92 लाख का इजाफा होता है. प्रत्येक अग्निवीर को अपने मासिक वेतन का 30 फीसदी का योगदान सेवा निधि के रूप में देना होता है. इतनी ही राशि का योगदान सरकार द्वारा किया जाता है.
पहले साल-30 हजार रुपये महीने
दूसरे साल-33,000/- रुपये महीने
तीसरे साल-36,500/ रुपये महीने
चौथे साल- 40,000/- रुपये महीने
इस सैलरी में से 30 फीसदी हिस्सा सेवा निधि के रूप में कटेगा. मतलब जब 30 हजार सैलरी होगी तो इसमें से 21 हजार 900 रुपये अग्निवीर को मिलेंगे. दूसरी साल इनहैंड 23100 रुपये, तीसरे साल 25550 और चौथे साल 28000 रुपये मिले हैं. इतना ही अंशदान सरकार भी सेवानिधि में करेगी.
अग्निवीरों को शहीद होने पर मुआवजा
प्रत्येक अग्निवीर का 48 लाख रुपये का गैर-अंशदायी जीवन बीमा कवर होता है. साथ ही सेवा के दौरान मृत्यु होने पर 44 लाख रुपये की अतिरिक्त अनुग्रह राशि प्रदान की जाती है. साथ ही सेवा निधि के रूप में जमा धनराशि तो परिवार को मिलती ही है.
सेवा के दौरान दिव्यांग होने पर मुआवजा
कोई अग्निवीर यदि सेवा के दौरान अपंगता का शिकार हो जाता है तो चिकित्सा अधिकारियों द्वारा निर्धारित दिव्यांगता के प्रतिशत के आधार पर मुआवजा मिलता है.
ये भी पढ़ें
यूपी में सालों से लटकी हैं TGT-PGT समेत ये भर्तियां, किसी की परीक्षा लेना भूले, तो किसी का रिजल्ट नहीं आया
Haryana Constable Bharti 2024: हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती शुरू, 21 हजार से ज्यादा सैलरी, कैसे होगा सेलेक्शन?
Tags: Agnipath scheme, Agniveer, Government jobs, Indian Army RecruitmentFIRST PUBLISHED : July 1, 2024, 15:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed