जूते में छिपा बैठा था कातिल पहनते ही किया हमला तड़पा-तड़पाकर दी मौत
बेंगलुरु ग्रामीण के बनरगट्टा इलाके में जूते में छिपे सांप के काटने से 41 वर्षीय मंजू प्रकाश की मौत हो गई. पुलिस ने मामले को अप्राकृतिक मौत मानते हुए जांच शुरू कर दी है, जबकि परिवार का शक वाइपर सांप पर है.
