बंगाल: सीआईडी ने मछली विक्रेता के घर मारा छापा 14 करोड़ रुपए की नकदी जब्त

पश्चिम बंगाल (West Bengal) अपराध जांच विभाग (CID) ने रविवार को प्रदेश के मालदा जिले में एक मछली विक्रेता के घर से करीब 1.4 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि धन का स्रोत और उसने यह संपत्ति कैसे जमा की, इसका पता लगाने के लिये जांच की जा रही है.

बंगाल: सीआईडी ने मछली विक्रेता के घर मारा छापा 14 करोड़ रुपए की नकदी जब्त
हाइलाइट्सपश्चिम बंगाल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी मछली विक्रेता के घर मारा छापा धन का स्रोत की जांच में जुटी पुलिस कोलकाता.  पश्चिम बंगाल  (West Bengal) अपराध जांच विभाग (CID) ने रविवार को प्रदेश के मालदा जिले में एक मछली विक्रेता के घर से करीब 1.4 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि धन का स्रोत और उसने यह संपत्ति कैसे जमा की, इसका पता लगाने के लिये जांच की जा रही है. अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सीआईडी ने मछली विक्रेता जयप्रकाश साहा के गजोल स्थित आवास पर छापेमारी कर वहां से नकदी बरामद की. उन्होंने कहा कि कुल राशि 1,39,03,000 रुपये थी. अधिकारी ने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि क्या साहा नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल है, क्योंकि यह क्षेत्र भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: CID, West bengalFIRST PUBLISHED : September 04, 2022, 23:07 IST