टैंक जोरावर का टर्रट बनाएगी दुनिया की नंबर 1 कंपनी भारत में होगा निर्माण
ZORAVAR LIGHT TANK: पहले भारत दुनिया के देशों के साथ रक्षा उतपादों के लिए निर्भर रहता था. अब दुनिया के तमाम देश भारत के साथ मिलना चाहते है. उसकी सबसे बड़ी वजह है आत्मनिर्भर भारत मुहीम. अब सेना के लिए हथियारों का निर्माण देश में ही होगा. जिसे भी साथ आना है वह आ सकता है. लेकिन निर्माण तो भारत में ही होगा. 2020 में पैंगाग के दक्षिणी छोर पर चीन के टैंकों के सामने जब भारतीय T-72 और T-90 टैंकों ने मोर्चा संभाला तो चीन को उल्टे पैर अपने टैंकों को वापस ले जाना पड़ा. चीन के साथ भविष्य के तैनात की संभावनाओं के मद्देनजर भारतीय सेना ने भी हाई ऑलटेट्यूड एरिया में अपनी ताक़त को दोगुना करने के लिए दुनिया का सबसे लाइट टैंक “प्रोजेक्ट ज़ोरावर” लगभग तैयार हरै.
