UP के इस शहर में आएगी विकास की बहार बनेगी शानदार रिंग रोड

नाथधाम एमएसएमई टाउनशिप में इकाई लगाने वाले उद्यमियों को ट्रांसपोर्ट नगर की सुविधा भी पास में ही मिलेगी. यह टाउनशिप दिल्ली हाईवे पर झुमका तिराहे से चौबारी होते हुए बदायूं रोड को लखनऊ रोड पर इन्वर्टिस विश्वविद्यालय तक प्रस्तावित रिंग रोड से जोड़ेगी.

UP के इस शहर में आएगी विकास की बहार बनेगी शानदार रिंग रोड
बरेली: बरेली के आउटर रिंग रोड पर एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) टाउनशिप स्थापित करने का प्रस्ताव रखा गया है, जो दिल्ली और लखनऊ हाईवे को जोड़ेगा. इस योजना से बरेली के उद्यमियों को व्यापार में बड़ी सहूलियत मिलेगी. दिल्ली, लखनऊ, कानपुर और अन्य शहरों तक माल भेजने और मंगाने में आसानी होगी. यह मांग मंडलीय उद्योग बंधु की बैठकों में बार-बार उठाई गई थी, जिसे मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल के प्रयासों से अब पूरा किया जा रहा है. इस टाउनशिप से न सिर्फ उद्यमियों को एक छत के नीचे सभी सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे, जिससे बरेली की आर्थिक स्थिति को भी मजबूती मिलेगी. उद्यमियों के लिए बेहतरीन सुविधाएं नाथधाम एमएसएमई टाउनशिप में इकाई लगाने वाले उद्यमियों को ट्रांसपोर्ट नगर की सुविधा भी पास में ही मिलेगी. यह टाउनशिप दिल्ली हाईवे पर झुमका तिराहे से चौबारी होते हुए बदायूं रोड को लखनऊ रोड पर इन्वर्टिस विश्वविद्यालय तक प्रस्तावित रिंग रोड से जोड़ेगी. इस मार्ग पर एक मिनी ट्रांसपोर्ट नगर भी विकसित किया जाएगा, जिससे बरेली में रोजगार के अवसर तेजी से बढ़ेंगे. डिमांड सर्वे में मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) के ईई एपीएन सिंह ने जानकारी दी थी कि बदायूं रोड पर नाथधाम एमएसएमई टाउनशिप के लिए 800, 1000, 1800, और 5000 वर्ग मीटर के भूखंड उपलब्ध कराए जाएंगे. डिमांड सर्वे के दौरान 110 एकड़ में प्रस्तावित इस योजना के लिए 126 आवेदन प्राप्त हुए थे. इसके अलावा, 100 एकड़ में विकसित किए जाने वाले मिनी ट्रांसपोर्ट नगर के लिए 945 आवेदन मिले थे. टाउनशिप में भूखंड की कीमत 15,250 रुपये प्रति वर्ग मीटर तय की गई है, हालांकि उद्यमियों ने इस दर को कम करने की मांग की है. टाउनशिप योजना का उद्देश्य और लाभ इस योजना का मुख्य उद्देश्य उद्यमियों को बेहतर और आधुनिक सुविधाएं प्रदान करना है, जिससे उनका व्यापार सुचारू रूप से चल सके. इसके साथ ही, ट्रांसपोर्ट नगर की सुविधा पास में होने से माल की ढुलाई आसान होगी, जिससे व्यवसायियों को लागत में बचत होगी. रोजगार के कई अवसर नाथधाम एमएसएमई टाउनशिप योजना के तहत स्थापित होने वाले औद्योगिक इकाइयों से बरेली के युवाओं के लिए रोजगार के कई अवसर पैदा होंगे. इसके अलावा, रिंग रोड के जरिए गंगा एक्सप्रेस-वे से जुड़ाव होने से दिल्ली, लखनऊ और बदायूं रोड के यातायात में सुधार आएगा, जिससे मेरठ और अन्य शहरों के यात्रियों को जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा. Tags: Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : September 10, 2024, 12:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed