10000 KMPH रफ्तार वाली हाइपरसोनिक मिसाइलों के उड़ेंगे परखच्चे DRDO बना रहा ऐसा ढाल दुश्मन का वार होगा बेकार
10000 KMPH रफ्तार वाली हाइपरसोनिक मिसाइलों के उड़ेंगे परखच्चे DRDO बना रहा ऐसा ढाल दुश्मन का वार होगा बेकार
Next Geneation Missile Defence: युद्ध के बदलते स्वरूप के साथ ही अटैक वेपन भी एडवांस और ज्यादा घातक होते जा रहे हैं. खासकर हवाई हमलों का खतरा पहले के मुकाबले अब कई गुना बढ़ चुका है. फाइटर जेट, ड्रोन और हाइपरसोनिक रफ्तार वाली मिसाइल्स किसी भी देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन चुके हैं. बता दें कि हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी वाली मिसाइलें या अन्य वेपन मैक 5 (यानी 6000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार या उससे ज्यादा की स्पीड) या उससे ऊपर की रफ्तार से अटैक करते हैं, ऐसे में उससे बचाव के लिए कारगर डिफेंस सिस्टम डेवलप करना जरूरी हो गया है. भारत इस दिशा में तेजी से काम कर रहा है.