Ballia: बलिया से नीरज शेखर के सिर सजेगा ताज या सनातन पांडे मारेंगे बाजी

Ballia Lok Sabha Chunav Result 2024: भाजपा ने बलिया से पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को चुनावी मैदान में उतारा है. नीरज शेखर यहां से पहले भी सपा के टिकट पर सांसद रह चुके हैं. वह मौजूदा वक्त में राज्यसभा के सांसद हैं. नीरज शेखर पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र हैं.

Ballia: बलिया से नीरज शेखर के सिर सजेगा ताज या सनातन पांडे मारेंगे बाजी
Ballia lok sabha chunav 2024 result live update: बलिया लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश के सबसे पूर्वी छोर पर बिहार की सीमा से सटी हुई है. बलिया संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत 5 विधानसभा सीटें-फेफना, बलिया नगर, बैरिया, जहूराबाद और मोहम्मदाबाद आती हैं. यह पांचों सीट सामान्य वर्ग के लिए है. भाजपा ने बलिया से पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को चुनावी मैदान में उतारा है. नीरज शेखर यहां से पहले भी सपा के टिकट पर सांसद रह चुके हैं. वह मौजूदा वक्त में राज्यसभा के सांसद हैं. नीरज शेखर पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र हैं. 2019 का लोकसभा चुनाव में बीजेपी के वीरेंद्र सिंह 4,69,114 हालिस करके जीतने में सफल रहे थे. जबकि दूसरे स्थान पर रहे सपा के सनातन पांडे को 4,53,595 वोट मिले थे. एसबीएसपी के विनोद को 35,900 वोट मिले थे. सपा ने एक बार फिर से सनातन पांडे को चुनाव मैदान में उतारा है. बलिया लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय पर मुकदमा दर्ज हुआ है. प्रदेश सरकार और जिलाधिकारी पर टिप्पणी को लेकर पुलिस ने तमाम धाराओं के तहत सपा प्रत्याशी पर मुकदमा दर्ज किया गया. सपा प्रत्याशी सनातन पांडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह डीएम को लेकर टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में हार का जिक्र करते हुए सपा प्रत्याशी सनातन पांडे ने कहा था कि इस बार जनता ने चुनाव जिताया तो सर्टिफिकेट लेकर आऊंगा. अगर मेरे साथ ज्यादती हुई तो मतगणना स्थल के बाहर मेरी लाश या कलेक्टर की लाश आएगी. दो में एक ही होगा. ये मेरा शपथ है. इस बयान के बाद बलिया सदर कोतवाली में सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय पर मुकदमा दर्ज किया गया है. Tags: 2024 Loksabha Election, Ballia lok sabha election, Ballia news, Lok Sabha Election ResultFIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 07:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed