फ्री में मिलेगी कंप्यूटर ट्रेनिंग फटाफट करें आवेदन

जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार बलिया ने बताया कि NIELIT से ओ लेवल एवं ट्रिपल सी कंप्यूटर का प्रशिक्षण समस्त बेरोजगार पिछड़े वर्ग के युवक/युवतियों को योजना के अंतर्गत फ्री में देने का प्रावधान है.

फ्री में मिलेगी कंप्यूटर ट्रेनिंग फटाफट करें आवेदन
बलिया: इस आधुनिक युग में कंप्यूटर का कितना महत्व है यह किसी से छिपा नहीं है, इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार गरीब या पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए फ्री में कंप्यूटर प्रशिक्षण देने की योजना बनाई है. बलिया जनपद के सभी पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियां इसका लाभ बिल्कुल मुफ्त में ले सकते हैं. जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार बलिया ने बताया कि NIELIT से ओ लेवल एवं ट्रिपल सी कंप्यूटर का प्रशिक्षण समस्त बेरोजगार पिछड़े वर्ग के युवक/युवतियों को योजना के अंतर्गत फ्री में देने का प्रावधान है. मुफ्त में प्रशिक्षण लेकर बेरोजगार पिछड़े वर्ग के युवक युवतियां अपने रोजगार के सपने को पूरा कर सकते हैं. ऐसे करें जल्द आवेदन… जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार ने आगे कहा कि पिछड़े वर्ग के बेरोजगारो के लिए \”NIELIT’ से \”0 Level’ और ‘CCC’ कम्प्यूटर का वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए फ्री प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं. भारत सरकार की अधिकृत संस्था NIELIT से इच्छुक समस्त पिछड़े वर्ग के युवक/युवतियों को ‘0 Level’ और ‘CCC’ कम्प्यूटर के प्रशिक्षण हेतु विभागीय बेवसाइट – backwardwelfareup.in और obccomputertraining.upsdc.gov.in पर दिए गए प्रशिक्षण कार्यक्रम की समय-सारणी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जो 05 अगस्त के बाद बन्द हो जाएगा. ये हैं बेहद जरूरी… प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन आवेदन, शैक्षिक व अन्य अभिलेखों को अपलोड कर आवेदन की प्रति डाउनलोड कर सभी दस्तावेजों सहित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विमाग कक्ष संख्या-7 प्रथम तल विकास भवन बलिया में 06 अगस्त सांय 05 बजे किसी भी हालत में हार्ड कापी जमा करना अनिवार्य है. समय से जमा न होने की दशा में छात्र/छात्रा स्वयं जिम्मेदार होगें. जरूरी होंगे ये कागजात… एक पासपोर्ट साईज फोटो, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र (ग्रामीण एंव शहरी क्षेत्र दोनो में वार्षिक आय 1 लाख तक), जाति/आय प्रमाण पत्र बौर्ड ऑफ रेवेन्यू/ई-डिस्ट्रिक्ट की बेवसाइट पर होना जरूरी है. हाईस्कूल का अंक पत्र और प्रमाण पत्र, इण्टरमीडिएट का अंक पत्र एंव प्रमाण पत्र और आधार कार्ड का फोटोकॉपी जरूर लगाना होगा. Tags: Education, Local18, Personal computerFIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 13:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed