बाढ़ का जायजा लेने पहुंची कमिश्नर रोशन जैकब ग्रामीणों से लिया फीडबैक परियोजन

अफसरों से सर्वप्रथम नक़्शे से पूरी परियोजना समझी. कमिश्नर ने परियोजना का पैदल भ्रमण कर परियोजना के तहत कराए कार्य, उसकी गुणवत्ता देखी. निर्देश दिए कि इसकी नॉन स्टाप निगरानी की जाए.

बाढ़ का जायजा लेने पहुंची कमिश्नर रोशन जैकब ग्रामीणों से लिया फीडबैक परियोजन
लखीमपुर-खीरी: जिले में बाढ़ से बचाव को लेकर हुए कामों का औचक निरीक्षण करने आयुक्त लखनऊ मंडल डॉ रोशन जैकब खीरी पहुंची, जहां उन्होंने डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी गणेश प्रसाद साहा संग बाढ़खंड की ओर से निर्मित कटानरोधी परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया. शारदा नदी के दायें किनारे पर ग्राम समूह कान्तीनगर, गोड़वा व पकरिया के समीप कटाव निरोधक कार्य की परियोजना देखी. अफसरों से सर्वप्रथम नक़्शे से पूरी परियोजना समझी. कमिश्नर ने परियोजना का पैदल भ्रमण कर परियोजना के तहत कराए कार्य, उसकी गुणवत्ता देखी. निर्देश दिए कि इसकी नॉन स्टाप निगरानी की जाए. विभाग स्थानीय ग्रामीणों से संवाद बनाए रखे, कराए जाने वाले कार्यों की जानकारी दें. मौजूद ग्रामीणों से फीडबैक लिया. निरीक्षण के दौरान परियोजना पूर्ण रूप से सुरक्षित मिली. कमिश्नर रोशन जैकब ने 542.68 लाख रुपए की लागत से बाढ़ पीड़ितों के मदद के लिए बनाई गई परियोजना का निरीक्षण किया. अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड अजय कुमार ने कमिश्नर रोशन जैकब को जानकारी दी यह परियोजना लागत 542.68 लाख रुपये की है. इसका लाभ 03 गांवों के 7300 आबादी को होगा. इस परियोजना के तहत क्रांन्तीनगर के पास 930 मीटर लंबाई में टो-वाल व स्लोप पिचिंग एवं गोड़वा पकरिया के पास 480 मीटर लंबाई लांचिंग एप्रन व स्लोप पिचिंग के साथ-साथ स्लोप पिचिंग के ऊपर मिट्टी डालने का कार्य हुआ. डीएम-एसपी संग बाढ़ पीड़ितों का बांटा दर्द कमिश्नर डॉ रोशन जैकब ने डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी गणेश प्रसाद साहा के संग तहसील सदर, ब्लॉक फूलबेहड़ के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र करदहिया मानपुर, बेचनपुरवा, गूम, मंगलीपुरवा, शंकरपुरवा का स्थलीय भ्रमण कर बाढ़ के हालात का जायजा लिया. प्रभावित परिवारों को प्रशासन से उपलब्ध कराई जा रही सहायता की जमीनी हकीकत जानी. Tags: Flood Victims, Local18FIRST PUBLISHED : July 13, 2024, 14:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed