आजादी का अमृत महोत्वस बाइक रैलीः 3 महीने देश के 75 स्मारक स्थल 21000KM की यात्रा जानें पूरा प्लान
आजादी का अमृत महोत्वस बाइक रैलीः 3 महीने देश के 75 स्मारक स्थल 21000KM की यात्रा जानें पूरा प्लान
News18 को पता चला है कि यह लगभग 3 महीने लंबा अभियान होगा, जिसके अंतर्गत 75 बाइकर्स 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 250 से अधिक जिलों में लगभग 21,000 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे. इस अभियान को सितंबर के दूसरे सप्ताह में केंद्र सरकार के शीर्ष मंत्रियों द्वारा दिल्ली से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जा सकता है.
हाइलाइट्ससितंबर में शुरू होकर नवंबर में खत्म होगी यह बाइक रैलीदेश भर में स्थित 75 स्मारक स्थलों से गुजरेंगे 75 बाइकर्ससभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को कवर करने का प्रयास
नई दिल्लीः आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सरकार आगामी सितंबर में दिल्ली से एक अनूठी मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेगी, जिसमें 75 बाइकर्स 3 महीने तक देश भर में यात्रा करेंगे. इस बाइक रैली के अंतर्गत बाइकर्स सियाचिन बेस कैंप की बर्फीली चोटियों, कारगिल, नाथू ला दर्रा, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, साबरमती आश्रम जैसे राष्ट्रीय महत्व के स्थलों का दौरा करेंगे. ऑल इंडिया मोटरबाइक एक्सपेडिशन संगठन के सहयोग से सरकार इस बाइक कैम्पेन की योजना बनाई जा रही है. इसके पीछे का मकसद है कि 75 बाइकर्स, देश की विरासत और संस्कृति, हेल्थ एंड फिटनेस के संदेश का पूरे भारत में प्रसार करेंगे.
up24x7news.com को पता चला है कि यह लगभग 3 महीने लंबा अभियान होगा, जिसके अंतर्गत 75 बाइकर्स 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 250 से अधिक जिलों में लगभग 21,000 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे. इस अभियान को सितंबर के दूसरे सप्ताह में केंद्र सरकार के शीर्ष मंत्रियों द्वारा दिल्ली से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जा सकता है. देश में 75 प्रतिष्ठित स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जहां से बाइकर्स गुजरेंगे. हर स्थान पर सरकारी प्रतिनिधियों, मशहूर हस्तियों और आम जनता द्वारा इन बाइकर्स का गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा.
बाइक रैली को लेकर क्या है सरकार की योजना?
‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाते हुए और ‘फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज’ के संदेश का प्रसार करते हुए, बाइकर्स ‘फिट इंडिया मोबाइल ऐप’ को लोकप्रिय बनाने पर भी ध्यान केंद्रित करेंगे. वे देश के युवाओं को संगठित करके उन्हें इस मोटरसाइकिल रैली का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करेंगे. युवाओं को अपने जिलों या ब्लॉक में 10 किमी तक बाइक राइट करनी होगी.
इस बाइक रैली का रूट क्या होगा?
अभी तक के संभावित रूट के अनुसार दिल्ली से हरी झंडी दिखाए जाने के बाद बाइकर्स पंजाब में हुसैनीवाला राष्ट्रीय शहीद स्मारक, लाला लाजपत राय के पैतृक आवास और अमृतसर में जलियांवाला बाग स्मारक पर जाएंगे. वहां से वे लद्दाख में कारगिल वॉर मेमोरियल और सियाचिन बेस कैंप जाएंगे. ये बाइकर्स हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रपति निवास, मध्य प्रदेश में रानी लक्ष्मी बाई महल और झांसी किला, लखनऊ में इमामबाड़ा और दिलकुशा पैलेस के साथ.साथ मिर्जापुर में चुनार किला, वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर और गंगा घाटों पर जाएंगे. बिहार में वीर कुंवर सिंह के जन्मस्थान और डॉ राजेंद्र प्रसाद मेमोरियल हाउस जैसे प्रतिष्ठित स्थानों पर जाने के अलावा बाइकर्स, भारत-चीन सीमा पर नाथू ला दर्रे, भारत-भूटान सीमा, असम में कामाख्या मंदिर, पियोली पुहकान फांसी स्थल और ईटा किला के साथ ही मणिपुर में कांगला किला भी जाएंगे.
यह अभियान भारत-म्यांमार सीमा, मणिपुर में इंडियन नेशनल आर्मी (INA) शहीद स्मारक परिसर, भारत-बांग्लादेश सीमा और त्रिपुरा में उनाकोटी रॉक कार्विंग तक भी जाएगा. up24x7news.com को मिली जानकारी के मुताबिक बाइकर्स द्वारा कवर किए जाने वाले अन्य प्रतिष्ठित स्थानों में कोलकाता में विक्टोरिया मेमोरियल, झारखंड में बिरसा मुंडा संग्रहालय, ओडिशा में नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मस्थान और स्वराज आश्रम, छत्तीसगढ़ में महंत घासीदास मेमोरियल, तेलंगाना में स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी और रामोजी फिल्म सिटी, आंध्र प्रदेश में विक्टोरिया जुबली संग्रहालय, पुडुचेरी में सेक्रेड हार्ट बेसिल चर्च, तमिलनाडु में पैलेस रामलिंग संग्रहालय, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल और विवेकानंद रॉक मेमोरियल शामिल हैं.
इस अभियान के तहत अन्य पड़ावों में कर्नाटक में इसरो मुख्यालय, महाराष्ट्र में राजगुरु, लोकमान्य तिलक का जन्मस्थान और अगस्त क्रांति मैदान, दमन और दीव में लाइटहाउस, गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मस्थान और साथ ही अमूल प्लांट शामिल हैं. इस अभियान के तहत अन्य पड़ावों में कर्नाटक में इसरो मुख्यालय, महाराष्ट्र में राजगुरु, लोकमान्य तिलक का जन्मस्थान और अगस्त क्रांति मैदान, दमन और दीव में लाइटहाउस, गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मस्थान और साथ ही अमूल प्लांट शामिल हैं. बाइकर्स महात्मा गांधी की जन्मस्थली, साबरमती आश्रम और गुजरात के अक्षरधाम मंदिर, मध्य प्रदेश की ताज-उल-मस्जिद और राजस्थान के सिटी पैलेस भी जाएंगे. इस बाइक रैली के नवंबर के अंतिम सप्ताह में दिल्ली में समाप्त होने की उम्मीद है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: 75th Independence Day, Amrit Mahotsav of Azadi, Azadi Ka Amrit MahotsavFIRST PUBLISHED : August 30, 2022, 09:38 IST