5th May: आज ही पैदा हुए थे कार्ल मार्क्‍स नेपोलियन ने दुनिया को कहा था अलविदा

5th May in History: आज 5 मई है. इतिहास के पन्‍नों में इस तिथि का काफी महत्‍व है. आज ही के दिन ISRO ने इतिहास रचा था और आज ही के दिन सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा फैसला दिया था, जिससे क्रिमिनल जस्टिस सिस्‍टम को नई दिशा मिली थी.

5th May: आज ही पैदा हुए थे कार्ल मार्क्‍स नेपोलियन ने दुनिया को कहा था अलविदा
नई दिल्ली. 5 मई साल के पांचवें महीने का पांचवां दिन है और इतिहास के पन्‍नों में इस तारीख के नाम कई महत्‍वपूर्ण घटनाएं दर्ज हैं, जिनमें नेपोलियन और नौशाद अली का दुनिया को अलविदा कहना शामिल है. इस दिन दुनिया में कदम रखने वाले प्रमुख लोगों की बात करें तो जर्मन अर्थशास्त्री और महान विचारक कार्ल मार्क्स का जन्म 5 मई को ही हुआ था और सिख गुरु अमरदास जी का जन्म भी इसी दिन हुआ था. वह सिखों के तीसरे गुरु थे. देश-दुनिया के इतिहास में 5 मई की तारीख पर दर्ज कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्‍योरा इस प्रकार है :- 1479: सिखों के तीसरे गुरु अमरदास जी का जन्म.1818: महान विचारक, इतिहासकार और जाने माने जर्मन अर्थशास्त्री कार्ल मार्क्स का जन्म.1821 : चर्च के वर्चस्व को तोड़ने को विज्ञान और बहुसंस्कृति की ओर मोड़ने वाले नेपोलियन का निधन.1916 : भारत के पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह का जन्म.1961 : अमेरिका के पहले अंतरिक्ष यात्री कमांडर ऐलन शेपर्ड अपने अंतरिक्ष यान से अटलांटिक महासागर में उतरे. उन्हें एक हेलीकॉप्टर ने पानी से बाहर निकाला और शेपर्ड ने अपनी इस यात्रा को शानदार सैर करार दिया.1980 : लंदन में स्थित ईरानी दूतावास को कुछ हमलावरों के कब्जे से आज़ाद कराया गया. ब्रिटिश एसएएस कमांडो ने पांच ईरानी बंदूकधारियों को मार डाला और एक को हिरासत में लेकर इस नाटक का अंत किया.1984 : फू दोरजी आक्सीजन के बिना माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाले पहले भारतीय बने.2005 : ब्रिटेन में लेबर पार्टी के नेता टोनी ब्लेयर ने तीसरी बार प्रधानमंत्री का पद संभाला.2006 : संगीत के जादूगर कहे जाने वाले संगीत निर्देशक नौशाद अली ने दुनिया को अलविदा कहा.2009 : पाकिस्तान की स्वात घाटी को तालिबान उग्रवादियों के कब्जे से मुक्त कराने के लिए प्रस्तावित सैन्य कार्रवाई को देखते हुए इलाके के हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया.2010 : आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से इसरो द्वारा विकसित नई पीढ़ी के उच्च क्षमता वाले साउंडिंग रॉकेट को परीक्षण उड़ान पर भेजा गया. इसे देसी रॉकेटों में अब तक का सबसे भारी रॉकेट बताया गया, जिसमें एयर ब्रीथिंग तकनीक वाले स्क्रैमजेट इंजन मॉड्यूल का इस्तेमाल किया गया.2010 : सुप्रीम कोर्ट ने संदिग्ध अपराधियों पर किए जाने वाले नार्को एनालिसिस, ब्रेन मैपिंग अथवा पोलीग्राफ टेस्ट जैसी जांच को अस्वीकार कर दिया और इसे निजी स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार का उल्लंघन बताया.2017 : इसरो ने दक्षिण एशिया उपग्रह को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया.2020 : कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1,583 तक पहुंची. संक्रमण के कुल मामले 46,711 हो गए. Tags: History, National NewsFIRST PUBLISHED : May 5, 2024, 11:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed