UP के इस जिला मुख्यालय से पहली बार चलेगी ट्रेन 42 किमी दूरी होगी कम जानें
UP के इस जिला मुख्यालय से पहली बार चलेगी ट्रेन 42 किमी दूरी होगी कम जानें
भारतीय रेलवे करीब 52 किमी. लंबी नई रेल लाइन उत्तर प्रदेश बना रहा है. जिससे एक जिला मुख्यालय जल्द रेल लाइन से जुड जाएगा. इस लाइन के बनने से गोंडा-गोरखपुर रूट पर ट्रेनों का दबाव कम होगा. इन जिलों के अलावा आसपास के जिलों के यात्रियों को भी राहत मिलेगी.
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के एक जिला मुख्यालय जल्द रेल लाइन से जुड़ने वाला है. इस लाइन के बनने के बाद गोंडा-गोरखपुर रूट पर ट्रेनों का दबाव कम होगा, जिससे इन जिलों के अलावा आसपास के यात्रियों को भी राहत मिलेगी. साथ ही उत्तर भारत से पूर्वोत्तर के राज्यों के लिए एक और रेल लाइन विकल्प के रूप में मिलेगी.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार आनन्द नगर-घुघली वाया महाराजगंज (52.70 किमी.) नई लाइन परियोजना के लिए जमीन का अधिग्रहण शुरू हो चुका है. इसके निर्माण में 958.27 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. यह नई लाइन आनन्द नगर से जिला मुख्यालय महाराजगंज होते हुये घुघली रेलवे स्टेशन को जोड़ेगी, जो गोरखपुर-वाल्मीकिनगर खंड पर पड़ता है. इस तर पहली बार महाराजगंज जिला मुख्यालय रेल लाइन से जुड़ जाएगा.
चलती ट्रेन में चाय ली, अजीब सी आई गंध, आसपास के यात्री तक हुए परेशान, वेंडर को पकड़ा तो सच्चाई जान उड़े होश
वर्तमान में गोंडा से पनियहवा वाया आनन्द नगर, गोरखपुर, गोरखपुर कैन्ट, घुघली होते हुये कुल दूरी 307 किमी. है. इस नई रेल लाइन के बनने से यह दूरी 42 किमी. कम होकर 265 किमी. रह जायेगी. गोरखपुर के बाई पास हो जाने से यात्रा समय में समय की बचत होगी तथा गोरखपुर जं. स्टेशन पर भार कम होगा. इसके अतिरिक्त इस लाइन के निर्माण से सीमेंट, खाद, कोयला एवं अनाजों की ढुलाई में सुविधा होने के साथ ही इससे जुड़े उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा. इस परियोजना को दो चरणों में पूर्ण किया जायेगा. प्रथम चरण में घुघली से महाराजगंज और द्वितीय चरण में महाराजगंज से आनन्द नगर होगा.
नेपाल के लोगों को भी राहत
इस लाइन के बन जाने से उत्तर भारत से वाल्मीकिनगर एवं रक्सौल होते हुये पूर्वोत्तर भारत के राज्यों के लिये एक वैकल्पिक रेल मार्ग उपलब्ध हो जायेगा. बॉड गेज की यह नई रेल लाइन विद्युतीकृत लाइन होगी, जिसका लाभ हिमालय की तलहटी में स्थित इस क्षेत्र के साथ-साथ पड़ोसी देश नेपाल के लोगों को मिलेगा.
ट्रेन का वेटिंग टिकट कंफर्म होने के बाद भी कई बार बर्थ नंबर अलॉट नहीं होता, 99 फीसदी को नहीं पता होती वजह
इस लाइन में तीन स्टेशन बनेंगे
स्टेशनों में आनन्द नगर, महाराजगंज एवं घुघली क्रासिंग एवं अन्य हाल्ट स्टेशन हैं. यह रेल लाइन 53 गांवों से होकर गुजरेगी. इस रेल लाइन के निर्माण के लिये 191.095 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता होगी,
Tags: Gorakhpur news, Indian railway, Indian Railway newsFIRST PUBLISHED : June 15, 2024, 10:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed