लखनऊ और आगरा नहीं ये शहर है यूपी का बेस्ट टूरिस्ट प्लेस IIM ने किया दावा
लखनऊ और आगरा नहीं ये शहर है यूपी का बेस्ट टूरिस्ट प्लेस IIM ने किया दावा
गौरतलब है कि IIM-लखनऊ के एक अध्ययन में यह दावा किया गया है कि उत्तर प्रदेश के पर्यटन स्थलों की लिस्ट में अयोध्या टॉप पर है. यह अध्ययन राज्य पर्यटन विभाग की ओर से कराया गया था.
अयोध्या: धार्मिकता के साथ-साथ प्रभु राम की नगरी अयोध्या विश्व के मानचित्र पर अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है. 500 वर्ष के लंबे संघर्ष के बाद रामलला भी अपने भव्य महल में विराजमान हो चुके हैं. तो केंद्र और राज्य सरकार ने अयोध्या की कायाकल्प कर दिया है. शायद यही वजह है कि अयोध्या आने वाले पर्यटक की संख्या भी निरंतर बढ़ती जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक आईआईएम लखनऊ के एक अध्ययन में यह दावा भी किया गया कि उत्तर प्रदेश के पर्यटन स्थलों की लिस्ट में अयोध्या टॉप पर है. यह अध्ययन राज्य पर्यटन विभाग की तरफ से कराया गया था.
गौरतलब है कि IIM-लखनऊ के एक अध्ययन में यह दावा किया गया है कि उत्तर प्रदेश के पर्यटन स्थलों की लिस्ट में अयोध्या टॉप पर है. यह अध्ययन राज्य पर्यटन विभाग की ओर से कराया गया था. आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि आईआईएम, लखनऊ में सेंटर फॉर मार्केटिंग इन इमर्जिंग इकोनॉमीज (सीएमईई) द्वारा ये स्टडी संचालित की गई थी. मार्केट एक्सेल नामक एक एजेंसी की मदद से किए गए इस अध्ययन ने उत्तर प्रदेश में स्थित विभिन्न पर्यटन स्थलों की ब्रांडिंग और मार्केटिंग के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की है. इतना ही नही सत्य भूषण दास के नेतृत्व में स्टडी का उद्देश्य डेस्टिनेशन की छवि को लेकर धारणा का मूल्यांकन करना था.
भविष्य को आकार देगा ये रिसर्च
उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के मुताबिक इस शोध द्वारा प्रदान की गई जानकारी पर्यटन के भविष्य को आकार देने वाली होगी. हम स्वच्छता, बेहतर परिवहन, सुविधाओं और बजट अनुकूल आवास पर ध्यान केंद्रित करके पर्यटन अनुभव को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है.
Tags: Ayodhya News, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : July 9, 2024, 20:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed