यूपी के इन शहरों में बनेगा अतिविशिष्ट राज्य अतिथि गृह जानें सरकार की मंशा
यूपी के इन शहरों में बनेगा अतिविशिष्ट राज्य अतिथि गृह जानें सरकार की मंशा
Guest House in Ayodhya: अयोध्या में अतिथि गृह को लेकर सीएम योगी ने कहा कि सरयू नदी के किनारे पर्यटन विभाग की भूमि सबसे उपयुक्त होगी. यहां करीब साढ़े तीन एकड़ के क्षेत्र में अतिथि गृह बनाया जा सकता है. इस भवन की वास्तुकला में वैष्णव परंपरा की झलक भी दिखेगी.
अयोध्या: प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या आने वाले लोगों को एक और आकर्षण का केंद्र मिलने वाला है. दरअसल, अब प्रदेश की योगी सरकार धर्मनगरी अयोध्या और तीर्थराज प्रयाग में अतिथि गृहों के निर्माण कराने जा रही है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोनों अतिथि गृहों के निर्माण स्थल, ले-आउट, सुविधाओं और साज-सज्जा आदि के संबंध में प्रस्तुतिकरण का अवलोकन भी किया है .
सीएम ने की संपत्ति विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक
राज्य संपत्ति विभाग के अधिकारियों के साथ हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर स्थापना के बाद अयोध्या में माननीय राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, सहित देश-दुनिया से अनेक विशिष्ट-अतिविशिष्ट अतिथियों का आगमन हो रहा है. इनके प्रवास के लिए सुरक्षा और सुविधा के उत्कृष्ट मानकों के साथ गेस्ट हाउस की आवश्यकता है. इसी प्रकार प्रयागराज में गणमान्य जनों के बेहतर आतिथ्य के लिए एक सर्वसुविधायुक्त अतिथि गृह बनाया जाना आवश्यक है. इसके लिए प्रक्रिया यथाशीघ्र प्रारंभ कर दी जाए.
पर्यटन विभाग की भूमि में बनेगा अतिथि गृह
अयोध्या में प्रस्तावित अतिथि गृह के संबंध में चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या में सरयू नदी के किनारे पर्यटन विभाग की भूमि अतिथि गृह के लिए उपयुक्त होगी. यहां करीब साढ़े 3 एकड़ के क्षेत्र में अतिथि गृह बनाया जा सकता है. भवन की वास्तुकला में वैष्णव परंपरा की झलक होनी चाहिए. भवन की ऊंचाई तय करते समय इसका ध्यान रखें कि किसी भी दशा में यह श्री राम जन्मभूमि मन्दिर से ऊंचा न हो.
अतिथियों के लिए प्रयागराज में बनाया जाएग भवन
वहीं, प्रयागराज में लगभग 10300 वर्ग मीटर एरिया में प्रस्तावित अतिथि गृह महर्षि दयानंद मार्ग पर होगा. यहां कॉन्फ्रेंस हॉल, डायनिंग हॉल, कैंटीन आदि की उपलब्धता होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि अतिविशिष्ट अतिथियों को आगमन को ध्यान में रखते हुए दोनों अतिथि गृहों में पार्किंग की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अतिथि गृहों में ओडीओपी ब्लॉक भी हो. ताकि आने वाले मेहमान प्रदेश की विविधतापूर्ण शिल्पकला से परिचय कर सकें.
FIRST PUBLISHED : June 21, 2024, 15:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed