साबरमती एक्सप्रेस हादसे में बड़ा खुलासा पर एक भी यात्री का बयान दर्ज नहीं

Sabarmati Express Accident : जांच टीम ने कहा है कि वे जल्द से जल्द इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को सौंपेगी. आइये जानते हैं विस्‍तार से.

साबरमती एक्सप्रेस हादसे में बड़ा खुलासा पर एक भी यात्री का बयान दर्ज नहीं
झांसी: झांसी के पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में हुए साबरमती एक्सप्रेस के डिरेलमेंट मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. प्रारंभिक जांच में रेलवे के स्पेशल एक्शन ग्रुप (SAG) ने पाया है कि ट्रेन को पलटाने के लिए रेल ट्रैक पर 90 आर का एक पुराना रेल का टुकड़ा रखा गया था. यह टुकड़ा इंजन के कैटल गार्ड से टकराने के बाद दुर्घटना का कारण बना था. एसएजी की शुरुआती जांच में यह खुलासा हुआ है कि दुर्घटना के समय ट्रैक पर पड़ा रेल का टुकड़ा 26 साल पुराना था. यात्रियों के बयान नहीं हो पाए दर्ज SAG की जांच टीम ने अब तक रेलवे के 37 कर्मियों के बयान दर्ज किए हैं, लेकिन अभी तक किसी भी यात्री का बयान दर्ज नहीं हो पाया है. टीम ने कहा है कि वे कल तक यात्रियों का बयान दर्ज करने की कोशिश करेगी. अगर किसी भी यात्री का बयान नहीं दर्ज होता है, तो यह जांच प्रक्रिया को प्रभावित कर सकता है. जांच टीम और रिपोर्ट की दिशा SAG की पांच सदस्यीय टीम ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है. जांच टीम ने कहा है कि वे जल्द से जल्द इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को सौंपेगी. इस रिपोर्ट में दुर्घटना के कारण, रेलवे की चूक, और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदमों को उठाने की जानकारी होगी. दरअसल, रेलवे अधिकारियों ने इस घटना की गंभीरता को मानते हुए मामले की पूरी निष्पक्षता से जांच करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा है कि घटना के कारणों को जानने के बाद आवश्यक सुधारात्मक उपाय किए जाएंगे, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके. आगे की कार्रवाई इस मामले में आगे की कार्रवाई के तहत, रेलवे द्वारा एक उच्चस्तरीय समिति का गठन भी किया जा सकता है जो ट्रैक की सुरक्षा, रखरखाव और पटरियों के निरीक्षण की प्रक्रियाओं की समीक्षा करेगी. इस समिति का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना होगा कि रेलवे ट्रैक पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को समय पर पकड़ा जा सके और उसकी मरम्मत की जा सके. Tags: Indian railway, Indian Railways, Jhansi news, Northern RailwaysFIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 19:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed