रामनगरी में बढ़ेगी फ्लाइट की संख्या 6 माह में इतने लाख यात्रियों ने किया सफर

Ayodhya News: प्रभु राम के दर्शन के लिए देश दुनिया से लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. ऐसी स्थिति में नवनिर्मित एयरपोर्ट से जल्द और उड़ने शुरू होने वाली है. एयरपोर्ट का संचालन 6 माह पूर्व 30 दिसंबर 2023 को हुआ था. 6 माह में इस एयरपोर्ट से लगभग 5 लाख से ज्यादा यात्रियों ने हवाई सफर भी किया है.

रामनगरी में बढ़ेगी फ्लाइट की संख्या 6 माह में इतने लाख यात्रियों ने किया सफर
अयोध्या: महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लगातार यात्री सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है. यहां तक की साफ सफाई यात्रियों को आकर्षित भी करती है. सुविधाएं बढ़ने से यात्रियों की संख्या भी बढ़ती नजर आ रही है. इसको देखते हुए अब कई नामी विमान कंपनियां यहां से अपनी उड़ान देश के अलग-अलग शहरों के लिए जल्द ही शुरू करने वाली हैं. प्रभु राम के विराजमान होने से पहले अयोध्या में स्थित महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट का संचालन शुरू कर दिया गया था. इसके बाद लगभग 6 महीने में 5 लाख से ज्यादा यात्रियों ने सफर किया है. हालांकि, अभी फिलहाल प्रतिदिन 12 उड़ान अयोध्या एयरपोर्ट से जारी है. प्रभु राम के दर्शन के लिए देश दुनिया से लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. ऐसी स्थिति में नवनिर्मित एयरपोर्ट से जल्द और उड़ने शुरू होने वाली है. इतना ही नहीं, कासा और इंडिगो भी बरसात के बाद कई जगहों के लिए उड़ानें शुरू करने की पेशकश कर चुकी है. एयरपोर्ट का संचालन 6 माह पूर्व 30 दिसंबर 2023 को हुआ था. 6 माह में इस एयरपोर्ट से लगभग 5 लाख से ज्यादा यात्रियों ने हवाई सफर भी किया है. लगभग ढाई हजार से अधिक यात्री प्रतिदिन यहां से हवाई सफर कर रहे हैं. बारिश के बाद और भी उड़ानें होंगी शुरू मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद,चेन्नई, पुणे आदि महानगरों के लिए इंडिगो एयर इंडिया, आकासा सहित आधा दर्जन से अधिक एयरलाइन अपनी सेवाओं का संचालन अयोध्या एयरपोर्ट से कर रही हैं. इतना ही नहीं, यात्रियों की सुविधा को देखते हुए एयरपोर्ट के मुख्य भवन के बाहरी हिस्से में कैंटीन भी संचालित की जा रही है. इसका उपयोग टैक्सी अथवा वहां के चालक सहित आम जनमानस भी कर सकेंगे. महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट के डायरेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि एयर इंडिया आकासा अथवा इंडिगो भी बरसात के बाद कई जगहों के लिए उड़ान जल्द ही शुरू करने की पेशकश की है. ऐसी स्थिति में यात्रियों की संख्या में आगे के दिनों में और भी अधिक देखने को मिलेगी . Tags: Ayodhya News, Latest news hindi, Local18, Ram MandirFIRST PUBLISHED : August 1, 2024, 16:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed