भाजपा देख रही मुंगेरीलाल के हसीन सपने मिल्कीपुर सीट पर जुबानी जंग शुरू

Milkipur Assembly ByElection: उप्र की विधानसभा सीट मिल्कीपुर में उपचुनाव से पहले ही जुबानी जंग छिड़ गई है. यहां सपा और भाजपा लगातार एक दूसरे पर हमला बोल रही है. सपा से अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद ने भाजपा पर हमला बोलते हुए मुंगेरीलाल के हसीन सपने भी बता दिए हैं.

भाजपा देख रही मुंगेरीलाल के हसीन सपने मिल्कीपुर सीट पर जुबानी जंग शुरू
अयोध्या. उप्र की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इनमें से मिल्कीपुर विधानसभा सीट सबसे अहम मानी जा रही है. अयोध्या जिले में आने वाली विधानसभा सीट मिल्कीपुर भाजपा और समाजवादी पार्टी के लिए आन वान शान का पर्याय बन गई है. जहां भाजपा अयोध्या से लोकसभा सीट हारने के बाद अपनी इज्जत बचाने की जुगत में है, वहीं सपा भी यहां जीत दर्ज कर भाजपा को करारा जवाब देना चाहती है. यही कारण है कि यहां चुनाव से पहले ही भाजपा और सपा के बीच जुबानी जंग जारी है. हाल ही में यहां भाजपा ने सपा की लाल टोपी को लेकर प्रहार जुबानी हमला किया था. अब इस हमले के जवाब में सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने भी करारा जवाब दिया है. अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव जीतने का सपना देख रही भाजपा को मुंगेरीलाल तक कह दिया. अवधेश प्रसाद ने कहा कि भाजपा यहां बिल्कुल नहीं जीतेगी और यहां जीत के सपने देखना मुंगेरीलाल के हसीन सपने जैसा है. अवधेश प्रसाद ने कहा कि ‘भाजपा लाल टोपी से घबरा गई है. उनको पता है लाल टोपी ही इनको सत्ता से अलग करेगी. जब से भाजपा लोकसभा चुनाव अयोध्या में हारी है तब से भाजपा पूरी तरह से लाल टोपी से घबरा गई है. लोकसभा में लाल टोपी तीसरी शक्ति बन गई है. उपचुनाव में लाल टोपी ही इनको हराएगी. समाजवादी पार्टी ही सारी सीटों पर विजय पाएगी. भाजपा पर लाल टोपी का भूत सवार है. भाजपा वाले जानते हैं मिल्कीपुर सीट समाजवादी पार्टी ही जीतेगी. भाजपा दहशत में है. उपचुनाव चुनाव को लेकर भाजपा मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है. सात जन्म लग जाएंगे उनके सपने पूरे नहीं होंगे. मिल्कीपुर सीट ये नहीं जीत पाएंगे, मिल्कीपुर सेट कम से कम हम 65 से 70 हजार वोट से जीतेंगे.’ सर्किल रेट बढ़ाए जाने की प्रक्रिया पर बोले सांसद अवधेश प्रसाद, कहा ‘प्रदेश के हर जिले में मार्च माह में सर्किल रेट बढ़ाया जाता है लेकिन अयोध्या जनपद ऐसा रहा 2017 से लेकर अभी तक सर्किल रेट नहीं बढ़ाया गया. ये मुद्दा मैं लोकसभा में भी उठाया था. हमारी यह मांग है सर्किल रेट 2017 से प्रभावी माना जाए. उसी अनुसार किसानों की जमीन का मुआवजा दिया जाए.’ भाजपा ने लाल टोपी को लेकर बोला था सपा पर हमला गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर की सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे थे. यहां सीएम योगी ने अपने भाषणों के दौरान सपा पर जमकर हमला बोला था. यहां सीएम योगी ने कहा था कि ‘सपा की टोपी लाल है और कारनामे काले हैं. सपा के मुखिया बेशर्मी से दुष्कर्मियों का साथ देते रहे हैं.’ सीएम योगी के इस हमले के बाद सपा ने भी पलटवार किया था. अखिलेश यादव ने सीएम योगी के इस बयान के बाद अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पोस्ट की थी. Tags: UP newsFIRST PUBLISHED : August 30, 2024, 15:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed