अयोध्या: आपने भक्त बहुत देखे होंगे. लोगों की अजीबो-गरीब मन्नतों के बारे में भी आपने सुना होगा. इसी कड़ी में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की मन्नत भी पिछले कुछ सालों से सुर्खियां बटोर रही थी. मन्नत पूरा होने के बाद वो बुधवार को अयोध्या पहुंचे और यहां पदयात्रा की. तो चलिए विस्तार से समझते हैं कि आखिर क्या मन्नत थी बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की.
दरअसल उन्होंने नीतीश कुमार को सीएम पद से हटाने के लिए शपथ ली थी. लेकिन नीतीश कुमार इस साल जनवरी में भाजपा के साथ गठबंधन कर बिहार के फिर से मुख्यमंत्री बने. सम्राट चौधरी अपनी प्रतिज्ञा को पूरा करने के लिए आज अयोध्या पहुंचे और उन्होंने अपनी शपथ पूर्ण होने पर रामलला के नगरी में अपने सर के बाल मुड़वाये और मुरैठा (पगड़ी) रामलला को समर्पित किया.
सम्राट चौधरी ने कराया मुंडन
सम्राट चौधरी ने सरयू तट पर स्नान के बाद अपने बाल का मुंडन कराया और सरयु नदी से रामलला के दरबार तक पदयात्रा करते अपने समर्थकों के साथ रवाना हुए. बताते चलें कि सम्राट चौधरी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इंडिया गठबंधन से जुड़ने के बाद यह शपथ ली थी कि उन्हें सीएम पद से हटाकर अपनी पगड़ी खोलेंगे. जिसके बाद नीतीश कुमार एनडीए गठबंधन में वापस आ गए और 28 जनवरी को उन्होंने शपथ ले ली. सम्राट चौधरी की प्रतिज्ञा पूर्ण होने पर सम्राट चौधरी ने अयोध्या जाकर अपने मुरैठा यानी की पगड़ी को रामलला को समर्पित किया.
श्री राम के चरणों में मुरैठा
अयोध्या पहुंचे बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा,’नीतीश कुमार को इंडी गठबंधन में जाने के बाद मुख्यमंत्री पद से हटाने के लिए मैंने शपथ ली थी. अयोध्या में रामलला का दर्शन कर अपना मुरैठा समर्पित किया. पिछले 2 साल से हमने अभियान चलाकर इंडी गठबंधन की सरकार को हटाने का काम किया है. नीतीश कुमार 28 जनवरी को इंडी गठबंधन छोड़कर एनडीए की तरफ से मुख्यमंत्री हुए हम लोगों ने तय किया था कि अयोध्या जाकर श्री राम के चरणों में मुरैठा समर्पित करेंगे. बिहार की जनता ने हमें 75% से अधिक सीटे जितायी’.
सम्राट चौधरी का बड़ा दावा
विपक्ष पर हमलावर होते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, ‘इंडिया गठबंधन कंफ्यूजन में न रहे एनडीए अगली बार बिहार में एकजुट होकर 40 से 40 सीटें जीतेगी और विधानसभा के चुनाव में 243 में से 200 से ज्यादा सीटें एनडीए के पास होगी’.
Tags: Bihar BJP, Local18, Ram TempleFIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 12:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed