नवादा कांड को अखिलेश-तेजस्वी बना सकते हैं राजनीतिक हथियार मायावती भी एक्टिव

बिहार के नवादा में जमीन विवाद के बाद दबंगों द्वारा कथित तौर पर दलितों के घर जलाए जाने की घटना सामने आई. अब इस पूरी घटना पर राजनीति भी तेज हो गई है. मायावती से लेकर कांग्रेस और तेजस्‍वी यादव से लेकर अन्‍य विपक्षी दल अब बीजेपी और एनडीए को घेरने में जुट गए हैं.

नवादा कांड को अखिलेश-तेजस्वी बना सकते हैं राजनीतिक हथियार मायावती भी एक्टिव
हाइलाइट्स बरेली-नवादा की घटना अब राजनीतिक मुद्दा बन गई है. मायावती, कांग्रेस ने BJP-नीतीश को आड़े हाथों लिया. आरोप है कि दबंगों ने दलित बस्तियों में आग लगा दी. नई दिल्‍ली. बिहार का नवादा इस वक्‍त दलित अत्‍याचार की आग में धधक रहा है. इससे पहले उत्‍तर प्रदेश के रायबरेली में भी एक ऐसी ही घटना सामने आई, जिसमें दबंगों ने अहम की लड़ाई में एक युवक से अपने जूते चटवाए. अब इन घटनाओं पर राजनीति भी तेज हो गई है. बिहार में तेजस्‍वी यादव और यूपी में अखिलेश यादव अब इसे बीजेपी के खिलाफ बड़ा राजनीतिक हथियार बना सकते हैं. कांग्रेस ने भी इस मुद्दे को हाथों-हाथ लपक लिया है. दलित राजनीति के लिए पहचाने जाने वाली मायावती भी अब इस मुद्दे पर एक्टिव हो गई है. यूपी में इस वक्‍त योगी आदित्‍यनाथ की सरकार है. वहीं, एनडीए गठबंधन के तहत बीजेपी बिहार में नीतीश कुमार की लीडरशिप में डबल इंजन सरकार होने का दम भरती है. विकास और हिन्‍दुत्‍व को विपक्ष के खिलाफ हथियार के रूप में इस्‍तेमाल करने वाली बीजेपी का एजेंडा साफ है कि हिन्‍दू समाज जात-पात से ऊपर उठकर एकजुट रहे. बीते लोकसभा चुनाव में बीजेपी की इस थ्‍योरी पर यूपी में अखिलेश यादव और मायावती और अन्‍य राज्‍यों में कांग्रेस ने जबर्दस्‍त डेंट पहुंचाया. विपक्ष लोगों को यह समझा पाने में सफल भी रहा कि बीजेपी 400 पार का नारा देकर संविधन बदलने की फिराक में है. यही वजह है कि दलित और महा-दलित वर्ग ने अन्‍य दलों को जमकर वोट दिए. 400 पार का दम भरने वाली बीजेपी 240 पर ही सिमट गई और अपने दम पर सरकार भी नहीं बना पाई. यह भी पढ़ें:- हिजबुल्‍लाह पर पेजर अटैक के पीछे मोसाद नहीं…. कौन है इजरायल की यूनिट-8200 जिसने लेबनाना में बिछा दी लाशें कांग्रेस ने साधा निशाना… कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नवादा में कई लोगों के घरों को आग लगाए जाने की घटना पर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. एक्‍स पर खरगे ने कहा, ‘‘बिहार के नवादा में महादलित टोला पर दबंगों का आतंक. NDA की ‘डबल इंजन सरकार’ के जंगलराज का एक और प्रमाण है. बेहद निंदनीय है कि करीब 100 दलित घरों में आग लगाई गई, गोलीबारी की गई और रात के अंधेरे में गरीब परिवारों का सब कुछ छीन लिया गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी हमेशा की तरह मौन हैं, नीतीश जी सत्ता के लोभ में बेफिक्र हैं और NDA की सहयोगी पार्टियों के मुंह में दही जम गया है.’’ तेजस्‍वी यादव ने पीएम और नीतीश को घेरा नवादा की घटना पर तेजस्‍वी यादव ने एक्‍स पर पोस्‍ट में कहा, ‘महा जंगलराज! महा दानवराज! महा राक्षसराज! नवादा में दलितों के 100 से अधिक घरों में लगायी आग. नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के राज में बिहार में आग ही आग. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेफिक्र, NDA के सहयोगी दल बेख़बर! गरीब जले, मरे-इन्हें क्या? दलितों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं होगा.’ मायावती भी पीछे नहीं बीएसपी सुप्रीमों मायावती ने बिहार की घटना पर कहा, ‘बिहार के नवादा में दबंगों द्वारा गरीब दलितों के काफी घरों को जलाकर राख करके उनका जीवन उजाड़ देने की घटना अति-दुखद व गंभीर. सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के साथ ही पीड़ितों को पुनः बसाने की व्यवस्था के लिए पूरी आर्थिक मदद भी करे.’ Tags: Akhilesh yadav, BSP chief Mayawati, Nawada news, Tejashvi YadavFIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 10:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed