‘अलुआ लड़ेंगे…’ अवध ओझा और विकास दिव्यकीर्ति बने सोशल मीडिया यूजर्स का निशाना
‘अलुआ लड़ेंगे…’ अवध ओझा और विकास दिव्यकीर्ति बने सोशल मीडिया यूजर्स का निशाना
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में राव आईएएस कोचिंग में हुए हादसे में 3 लोगों की मौत के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चाएं सामने आ रही हैं. इसके बाद सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहने वाले आईएएस की कोचिंगों में पढ़ाने वाले टीचरों जैसे अवध ओझा, विकास दिव्यकीर्ति को लेकर कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है.
नई दिल्ली. दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में राव आईएएस कोचिंग में हुए हादसे में 3 लोगों की मौत के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चाएं सामने आ रही हैं. इसके बाद सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहने वाले आईएएस की कोचिंगों में पढ़ाने वाले टीचरों जैसे अवध ओझा, विकास दिव्यकीर्ति को लेकर कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है. राव आईएएस कोचिंग के हादसे के बाद इन लोगों की चुप्पी पर आईएएस की तैयारी में जुटे अनेक छात्रों ने सवाल खड़े किए हैं. मनीष सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा कि भारत के ‘ज्ञानी श्री श्री 108 श्री महाज्ञानी मठाधीश #VikashDivyakriti जी और श्री श्री 108 श्री बकैती श्री #awadhojha कहीं दिखाई नहीं दे रहे. वो भी कहीं चूल्लू भर पानी मे डूब तो नहीं गये, मतलब ढोंगी देखा हमने लेकिन ये उच्च दर्जे के ढोंगी निकले.’
वहीं कहकशां एंजल ने कहा कि ‘ओल्ड राजिंदर नगर’ में हुए इस हादसे के बाद अलख पांडे सर, खान सर, विकास दिव्यकीर्ति सर और अवध ओझा सर सभी अपने-अपने बिलों में चले गए हैं. ये सभी शिक्षक अपने यूट्यूब चैनल पर बड़ी-बड़ी बातें करते थे और बच्चों को IAS, IPS बनाने के नाम पर उनका भविष्य संवार रहे थे और मोटी कमाई कर रहे थे. शर्मनाक.
रैंडमसेना नाम के एक्स हैंडल पर कहा गया कि ‘अलख पांडे गायब हैं. खान सर गायब हैं. विकास दिव्यकीर्ति गायब हैं. अवध ओझा गायब हैं आदि. हर UPSC मेंटर गायब है. बच्चों के हक के लिए लड़ेंगे, अलुआ लड़ेंगे.’
Tags: Accident video, Delhi, Delhi news, IAS examFIRST PUBLISHED : July 30, 2024, 12:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed