राजनेता का बेटा ही असली ‘राजा’! बिहार मॉडल ऑफ फैमिली पॉलिटिक्स की बड़ी कहानी
राजनेता का बेटा ही असली ‘राजा’! बिहार मॉडल ऑफ फैमिली पॉलिटिक्स की बड़ी कहानी
Nepotism in Bihar Politics : सत्ता का खेल अब दलों की विचारधारा से नहीं, बल्कि परिवारों की वंश-परंपरा से तय होता है. आज हालात यह हैं कि पिता राज्यसभा में, माता विधानसभा में और बेटा सीधे मंत्री और जनता बस बदलते चेहरे देखती रहती है. यह सिर्फ एक परिवार की कहानी नहीं, बल्कि बिहार विधानसभा की वह वास्तविक तस्वीर है जहां 24 से ज्यादा सीटें किसी न किसी राजनीतिक खानदान के इर्द-गिर्द घूमती हैं.