शंभू हॉस्टल NEET छात्रा मौत केस: आखिर 20 दिन बाद क्यों याद आया POCSO एक्ट पटना पुलिस की जांच पर बड़े सवाल

पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल में नीट की तैयारी कर रही छात्रा की संदिग्ध मौत अब महज आत्महत्या या बीमारी का मामला नहीं रह गया है. करीब 20 दिन बाद इस केस में POCSO एक्ट जोड़ने की तैयारी ने जांच एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. सबसे बड़ा सवाल यही है कि अगर छात्रा नाबालिग थी और यौन शोषण के संकेत शुरुआत से मौजूद थे तो POCSO एक्ट लगाने में 20 दिन क्यों लगे?

शंभू हॉस्टल NEET छात्रा मौत केस: आखिर 20 दिन बाद क्यों याद आया POCSO एक्ट पटना पुलिस की जांच पर बड़े सवाल