तेजस राजधानी में TTE ने यात्री के साथ खेल कर दिया शिकायत पर दौड़े अफसर फिर
तेजस राजधानी में TTE ने यात्री के साथ खेल कर दिया शिकायत पर दौड़े अफसर फिर
Patna- New Delhi Tejas Rajdhani Express: दानापुर रेल मंडल के राजेंद्र नगर पटना-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस में यात्रियों की सुविधा के साथ खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है. एक पैसेंजर से शिकायत मिली कि उनकी आरएसी से कंफर्म हुई बर्थ को टीटीई ने अन्य यात्री को पैसे लेकर बेच दिया. इस पर जांच के बाद रेलवे ने कार्रवाई की है.