क्या तेजस्वी यादव के क्रेडिट प्लान पर फिर गया पानी एनडीए ने की बड़ी तैयारी

बिहार की जातीय जनगणना को तेजस्वी यादव हमेशा अपनी उपलब्धि बताते हैं. लेकिन जिस प्रकार से राहुल गांधी ने नीतीश सरकार पर निशाना साधने के क्रम में तेजस्वी यादव के क्रेडिट पर कुठाराघात कर दिया यह कहीं ना कहीं राजद के लिए और असहज स्थिति पैदा कर गया. अब राजद के नेताओं को जवाब देते नहीं बन रहा है तो जेडीयू हमलावर है.

क्या तेजस्वी यादव के क्रेडिट प्लान पर फिर गया पानी एनडीए ने की बड़ी तैयारी