बिना तय कार्यक्रम के आदित्य ठाकरे को लेकर नीतीश कुमार से मिलाने अचानक क्यों पहुंचे तेजस्वी यादव
बिना तय कार्यक्रम के आदित्य ठाकरे को लेकर नीतीश कुमार से मिलाने अचानक क्यों पहुंचे तेजस्वी यादव
Bihar News: आदित्य ठाकरे जब बुधवार को पटना पहुंचे थे तो उनकी मुलाकात तेजस्वी यादव से होनी थी. लेकिन, अचानक से राजनीतिक घटनाक्रम बदला और तेजस्वी यादव, आदित्य ठाकरे को लेकर नीतीश कुमार से मुलाकात करवाने एक अणे मार्ग पहुंच गए. यहां लगभग 45 मिनट तक ये मुलाकात भी चली.
हाइलाइट्सपटना में नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव से आदित्य ठाकरे की मुलाकात. नीतीश कुमार भाजपा के खिलाफ नया मोर्चा बनाने जनवरी में निकलेंगे! महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों को अपने पाले में लाने के प्रयास में शिवसेना!
पटना. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव सीएम नीतीश कुमार की पटना में मुलाकात के बाद लगातार विपक्षी एकता की चर्चा होती रही. इसके तुरंत बाद नीतीश कुमार के दिल्ली से लेकर हरियाणा तक जाकर बीजेपी विरोधी नेताओं से मुलाकात ने देश में सियासी हलचल भी तेज कर ही दी थी. परन्तु, अचानक से वो मुहिम ठंडा पड़ता दिख रहा था. अब एक बार फिर शिवसेना (उद्धव) के नेता आदित्य ठाकरे के पटना आने और पहले तेजस्वी यादव उसके बाद नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद एक बार फिर विपक्षी एकता की मुहिम में तेजी आने की संभावना जताई जा रही है.
दरअसल, आदित्य ठाकरे जब पटना पहुंचे थे तो उनकी मुलाकात तेजस्वी यादव से होनी थी. लेकिन, अचानक से राजनीतिक घटनाक्रम बदला और तेजस्वी यादव, आदित्य ठाकरे को लेकर नीतीश कुमार से मुलाकात करवाने एक अणे मार्ग पहुंच गए. यहां लगभग 45 मिनट तक ये मुलाकात भी चली. सूत्र बताते हैं कि इस दौरान बीजेपी के खिलाफ बड़े मोर्चे बनाने को लेकर भी चर्चा हुई जिसमें शिवसेना ने भी जुड़ने की इच्छा जताई है. इसी दौरान आदित्य ठाकरे ने नीतीश कुमार को महाराष्ट्र आने का न्योता भी दिया है. माना जा रहा है कि नीतीश कुमार जल्दी ही महाराष्ट्र के दौरे पर जा सकते हैं.
दरअसल, वीर सावरकर पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की टिप्पणी के बाद महाराष्ट्र में शिवसेना और कांग्रेस के संबंध सहज नहीं बताए जा रहे हैं. इसी दौरान आदित्य ठाकरे का पटना आकर तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद ये कयास भी तेज हो रहा है कि कांग्रेस से खराब हुए संबंध को बिहार के नेता बेहतर करने में मदद करें. आपके शहर से (पटना) बिहार उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब पटना पटना गया मुजफ्फरपुर भागलपुर अररिया अरवल औरंगाबाद कटिहार किशनगंज खगड़िया गोपालगंज जमुई जहानाबाद दरभंगा नवादा नालंदा पश्चिमी चंपारण पूर्णिया पूर्वी चंपारण बक्सर बांका बेगूसराय भोजपुर मधुबनी मधेपुरा मुंगेर मोतिहारी राजगीर रोहतास लखीसराय वैशाली शेखपुरा समस्तीपुर सहरसा सारण सीतामढ़ी सीवान सुपौल कैमूर
Bihar & Jharkhand News: तमाम ख़बरें फटाफट अंदाज़ में | Top Headlines | Gaon Sheher 100 Khabar
नवादा शहर को मिली FM की सौगात, अब 24 घंटे उठा सकेंगे कार्यक्रमों का लुत्फ, जानें फ्रीक्वेंसी
Gaon Sheher 100 Khabar | Afternoon Headlines | दोपहर की बड़ी ख़बरें फटाफट अंदाज़ में | 24 Nov 2022
Ranchi के साहिबगंज में अवैध खनन पर ED का शिकंजा, एक हजार करोड़ का है गड़बड़झाला
Begusarai: सदर अस्पताल में इलाज के लिए भटकती रही गर्भवती महिला, वीडियो वायरल होने के बाद हुआ ये एक्शन
'टॉपर्स की फैक्ट्री' में क्यों खाली रह जाती हैं सीटें ? सिमुलतला स्कूल में घटने लगा एडमिशन का क्रेज
Arrah: महिला वार्ड पार्षद को जान से मारने की मिली धमकी, आरा कोर्ट पहुंची पार्षद | Bihar News | Crime
पटना में ज्वेलरी शॉप में बड़ी लूट, दुकान खोलने के दौरान ही लूट ले गये 2 किलो सोना
Pakur: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से Truck में लगी आग, लोगों के साथ फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग
Islamic Translation Center का जिहादी तंत्र Bihar Police मुख्यालय के पत्र से हुआ EXPOSED बिहार उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब पटना पटना गया मुजफ्फरपुर भागलपुर अररिया अरवल औरंगाबाद कटिहार किशनगंज खगड़िया गोपालगंज जमुई जहानाबाद दरभंगा नवादा नालंदा पश्चिमी चंपारण पूर्णिया पूर्वी चंपारण बक्सर बांका बेगूसराय भोजपुर मधुबनी मधेपुरा मुंगेर मोतिहारी राजगीर रोहतास लखीसराय वैशाली शेखपुरा समस्तीपुर सहरसा सारण सीतामढ़ी सीवान सुपौल कैमूर
वरिष्ठ पत्रकार रवि उपाध्याय कहते हैं कि इसके पहले लालू यादव ने भी कहा था कि कांग्रेस के बगैर बीजेपी के खिलाफ कोई गठबंधन सफल नहीं हो सकता है. कांग्रेस की छतरी के नीचे सबको आना होगा. वहीं, नीतीश कुमार भी इस मुहिम में लगे हुए हैं कि बीजेपी विरोधी तमाम दल एक साथ आएं. वो लगातार इस मुहिम में भी लगे हुए हैं.
रवि उपाध्याय कहते हैं कि वीर सावरकर वाले प्रकरण के बाद अगर शिवसेना जैसी पार्टी किसी कारण कांग्रेस से दूरी बना कर चलती है तो महाराष्ट्र में बीजेपी विरोधी पार्टियों पर असर पड़ सकता है. शायद नीतीश कुमार की पहल दोनों पार्टियों को फिर से एक साथ लाने में बड़ी मदद कर सकती है.
हालांकि, आदि्य ठाकरे के पटना दौरे को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि शिवसेना अब मराठी मानुष के एजेंडे पर नहीं चलना चाहती और महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों को अपने पाले में कवायद के क्रम में वे पटना आए थे. एक समय शिवसेना से बिहार की राजनीतिक पार्टियां भी दूरी बनाकर चलती थी. मगर अब भाजपा के विरोध में अब ये पार्टियां नजदीक आ रही हैं और माना जा रहा है कि नये साल में नीतीश कुमार एक बार फिर देश की राजनीति में सक्रिय दिख सकते हैं और वे बीजेपी विरोधी पार्टियों को एकजुट करने की कवायद में लग जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Aditya thackeray, Bihar politics, CM Nitish Kumar, Maharashtra Politics, Tejashwi YadavFIRST PUBLISHED : November 24, 2022, 12:49 IST