नीतीश की चाल से चित हुआ विपक्ष! सीएम ने फेंका ऐसा पासा झलकने लगी NDA की ताकत

नीतीश कुमार मुख्यमंत्री की पसंद के मामले में तेजस्वी यादव और प्रशांत किशोर से लगातार पिछड़ रहे थे, लेकिन ताजा सर्वेक्षण में नीतीश कुमार के साथ एनडीए भी मजबूत स्थिति में उभर कर सामने आया है. यह सब संभव हुआ है नीतीश कुमार की घोषित योजनाओं और उन पर अमल के कारण. बिहार के तकरीबन 8.25 करोड़ वोटरों में एनडीए ने 6 करोड़ से अधिक को अपने पाले में लाने की कोशिश की है.

नीतीश की चाल से चित हुआ विपक्ष! सीएम ने फेंका ऐसा पासा झलकने लगी NDA की ताकत