ज्योतिरादित्य सिंधिया का फोन नीतीश कुमार क्यों नहीं उठाते भाजपा सांसद का बड़ा आरोप

Bihar News: बिहार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के बाद एयरपोर्ट को लेकर सियासत तेज हो गई है. पूर्णिया हवाई अड्डे को लेकर अमित शाह के द्वारा दिए गए बयान के बाद जदयू हमलावर है तो अब बीजेपी ने बिहटा हवाई अड्डा को लेकर नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाया है. सांसद विवेक ठाकुर ने तो नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम नीतीश कुमार को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया का फोन नीतीश कुमार क्यों नहीं उठाते भाजपा सांसद का बड़ा आरोप
हाइलाइट्सपूर्णिया हवाई अड्डे की लड़ाई पहुंची बिहटा, एयरपोर्ट पर भाजपा और जदयू आमने-सामने. बिहटा हवाई अड्डा निर्माण में हो रही देरी के लिए BJP ने नीतीश कुमार को बताया जिम्मेदार. भाजपा सांसद विवेक ठाकुर का आरोप, ज्योतिरादित्य सिंधिया का फोन नहीं उठाते CM नीतीश. पटना. वर्ष 2017 में बिहटा हवाई अड्डा निर्माण को लेकर पहल की गई थी. 5 साल बीत जाने के बाद अभी तक हवाई अड्डा का निर्माण नहीं हो सका. जिसको लेकर बीजेपी ने नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. भाजपा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि नीतीश कुमार पूर्णिया हवाई अड्डे की बात कर रहे हैं, लेकिन उनकी जिद के कारण अभी तक पटना के बिहटा में हवाई अड्डे का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है. विवेक ठाकुर ने आरोप लगाया है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा बिहार सरकार से जमीन कि जो डिमांड की गई थी, उसमें सिर्फ 108 एकड़ जमीन ही बिहार सरकार ने उपलब्ध कराया है; जबकि विश्व स्तरीय हवाई अड्डा निर्माण के लिए 191 एकड़ जमीन की और जरूरत है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के लचर रवैया के कारण बिहटा में बनने वाले आधुनिकतम कैट 3 स्तर का अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट तथा केंद्र सरकार के उड़ान परियोजना के अंतर्गत बिहार में बनने वाले अन्य एयरपोर्ट अधूरे हैं. विवेक ठाकुर ने यह भी आरोप लगाया कि बिहटा एयरपोर्ट तथा उड़ान परियोजना के परिपेक्ष्य में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलने के लिए गया तो उन्होंने अचंभित होकर कहा कि कैसे बिहार में विकास होगा? हमने 10 बार से अधिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात करने की कोशिश की, लेकिन वे कभी फोन पर आए ही नहीं. विवेक ठाकुर ने कहा कि नीतीश कुमार के इस रवैए से स्पष्ट होता है कि उन्हें बिहार के विकास से कोई वास्ता नहीं है. इधर, विवेक ठाकुर के आरोपों पर बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय झा ने कहा कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के तरफ से साल 2017 में सबसे 108 एकड़ जमीन की मांग की गई थी, जो राज्य सरकार के द्वारा उपलब्ध करा दी गई है. उसके बाद दोबारा जमीन की मांग की गई है, मगर फिलहाल वहां पर जमीन उपलब्ध नहीं है. संजय झा ने कहा, वहां पर बगल में गांव है और किसी भी गांव को उजाड़ा नहीं जा सकता है. बिहार सरकार की मंशा विकास की है इसी कारण एयरपोर्ट निर्माण होने के पहले सरकार ने पटना से बिहटा तक एलिवेटेड सड़क निर्माण के लिए टेंडर भी करा दिया है. अब जो जमीन उपलब्ध है उस पर जल्द से जल्द एयरपोर्ट का निर्माण होना चाहिए. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Bihar News, Bihar politics, CM Nitish Kumar, Jyotiraditya ScindiaFIRST PUBLISHED : September 29, 2022, 09:00 IST