पटना से माता वैष्णो देवी दरबार जाना हो तो कमाल की है यह ट्रेन किराया कम और
पटना से माता वैष्णो देवी दरबार जाना हो तो कमाल की है यह ट्रेन किराया कम और
बिहार के लोगों को वैष्णो देवी जाने की इच्छा होती है सबसे पहले ट्रेन से यात्रा के बारे में जानना चाहते हैं. सोचते हैं कौन सी ट्रेन पकड़ूं जो कि ऐसे समय पर पहुंचाए जिसमें सुगमता से सफर भी हो जाए और दर्शन भी सुलभ हो. ऐसे में आइये हम आपको पटना से चलने वाली एक खास ट्रेन के बारे में बताते हैं जो आपकी उलझन को दूर कर देगी.
पटना. बिहार की राजधानी पटना से माता वैष्णो देवी धाम जाने का रूट दिल्ली होकर भी है, लेकिन वहां स्टॉपेज की आवश्यकता होगी और समय भी अधिक लगेगा. क्योंकि पहले पटना से दिल्ली और फिर दिल्ली से जम्मू तवी या फिर डायरेक्ट कटरा तक जा सकते हैं जहां से आपको पैदल यात्रा करनी होती है. ऐसे तो एक ट्रेन हावड़ा से भी आती है जो पटना होते हुए जम्मू तवी जाती है, वह है हिमगिरी एक्सप्रेस. अपनी यात्रा के दौरान पटना जंक्शन पर यह ट्रेन सुबह 10:05 पर आती है. इसके आगे यहां से जम्मू तवी तक जाने के लिए 26 घंटे 45 मिनट का समय लेती है. लेकिन, यह हावड़ा से आती है इसलिए इसमें रिजर्वेशन मिलना थोड़ा कठिन होता है. लेकिन, दूसरी ट्रेन जो स्पेशियली बिहार के यात्रियों के लिए है वह वैष्णो देवी दरबार जाने की राह सुगम करती है.
पटना जंक्शन से खुलने वाली एक ऐसी ट्रेन है ट्रेन जिससे माता वैष्णो देवी दरबार के करीब यानी जम्मू तवी तक सुगमता से पहुंच सकते हैं. वहां से आप दूसरी सवारी से आगे की यात्रा कर कटरा पहुंचेंगे और फिर वहां से आगे पैदल यात्रा होगी. इस ट्रेन का नाम है अर्चना एक्सप्रेस और इसका ट्रेन नंबर 12355 है. यह ट्रेन पटना से जम्मू तवी तक की अपनी यात्रा में 26 घंटे 50 मिनट का वक्त लेती है. सबसे खास बात यह है कि इस ट्रेन की टाइमिंग ऐसी रखी गई है जिससे यात्रियों को कटरा जाने में सुगमता का अनुभव हो. इस ट्रेन की टाइमिंग आगे जानिये.
बता दें कि यह ट्रेन पटना स्टेशन से सुबह के 7:30 में खुलती है जो कि जम्मू तवी तक 1508 किलोमीटर की यात्रा तय करती है और दूसरे दिन सुबह के 10:20 पर जम्मू तवी पहुंच जाती है. पटना से खुलने के बाद यह ट्रेन बिहार में दानापुर, आरा और बक्सर में रुकती है. उसके आगे उत्तर प्रदेश में दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, भदोही, बेल्हा देवी डीपी, अमेठी, जायस, रायबरेली, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद और शाहजहांपुर के बाद हरियाणा होते हुए पंजाब में प्रवेश कर जाती है. आगे यह ट्रेन अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट और पठानकोट कैंट होते हुए जम्मू तवी पहुंचती है.
इस ट्रेन के किराये की बात करें तो यह हर वर्ग के लिए एफोर्डेबल है. IRCTC वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, पटना से इस ट्रेन में स्लीपर का किराया 655 रुपये, इकोनॉमी क्लास 3 एसी का 1615 रुपये, 3 एसी का किराया 1715 रुपये, 2 एसी का किराया 2465 और फर्स्ट क्लास एसी का किराया 4185 रुपये है.
.
Tags: Bihar new train, Bihar train full list, Indian Railway news, Indian RailwaysFIRST PUBLISHED : April 27, 2024, 15:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed