आपके बच्चे ने यहां से कर ली पढ़ाई तो सेना में बन सकते हैं ऑफिसर
आपके बच्चे ने यहां से कर ली पढ़ाई तो सेना में बन सकते हैं ऑफिसर
Indian Army College: पैरेंट्स अपने बच्चों के प्रति इतना सजग होते हैं कि 12वीं पास करने के बाद ऐसे कॉलेज की तलाश में जुट जाते हैं, जहां एडमिशन कराने पर उनका भविष्य अच्छा हो जाए.
Indian Army College: 12वीं के बाद पैरेंट्स अपने बच्चों को अच्छी करियर के लिए एक अच्छे कॉलेज की तलाश में रहते हैं, ताकि एडमिशन कराने के बाद उनका भविष्य उज्जवल हो सके. ऐसे कॉलेज को लेकर उनकी हमेशा चिंता बनी रहती है. अगर आप भी अपने बच्चों को लेकर ऐसे ही कॉलेज की सर्च कर रहे हैं, तो हम आपको एक ऐसे कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां दाखिला मिलने पर सेना में अधिकारी बनने की संभावना बढ़ जाती है. इस कॉलेज का नाम कॉलेज ऑफ नर्सिंग कमांड हॉस्पिटल – लखनऊ है.
कॉलेज ऑफ नर्सिंग कमांड हॉस्पिटल – लखनऊ
कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कमांड हॉस्पिटल, लखनऊ की स्थापना 1951 में की गई थी. यह देश में नर्सिंग शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित संस्थान के रूप में जाना जाता है. यह कॉलेज उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय से संबद्ध है और भारतीय नर्सिंग काउंसिल (INC) तथा उत्तर प्रदेश नर्स एंड मिडवाइव्स काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त है. इस कॉलेज में नर्सिंग शिक्षा के क्षेत्र में बेसिक नॉलेज और प्रोफेशनल स्किल को मजबूती से सिखाया जाता है, जिससे छात्र स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में बेहतरीन परफॉर्म कर सकें.
एडमिशन पाने की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कमांड हॉस्पिटल में बीएससी नर्सिंग में एडमिशन के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या स्कूल से 10+2 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
ऐसे मिल सकता है दाखिला
कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कमांड हॉस्पिटल लखनऊ के लिए जो कोई भी आवेदन कर रहे हैं, उनका चयन CUET, NSAT या उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज के अनुसार किया जाएगा. इसके बारे में विस्तार से आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से चेक कर सकते हैं.
सुविधाएं और संसाधन
कॉलेज में अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं हैं, जो छात्रों को नर्सिंग के विभिन्न पहलुओं में प्रशिक्षण दिया जाता है. यहां पर एक समृद्ध और सुसज्जित लाइब्रेरी भी उपलब्ध है, जिसमें नर्सिंग, मेडिकल, साइंस और अन्य संबंधित विषयों पर विस्तृत किताबें, संदर्भ मटेरियल, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाएं और जर्नल्स हैं.
छात्रावास सुविधाएं
कॉलेज में लड़के और लड़कियों दोनों के लिए अलग-अलग छात्रावास की व्यवस्था की गई है, जो पूरी तरह से सुसज्जित और आरामदायक हैं. छात्रावास में 24 घंटे पानी की आपूर्ति, बिजली और गर्म पानी की सुविधाएं उपलब्ध हैं. छात्रावास का वातावरण शांत और स्वच्छ है, जिससे छात्रों को आरामदायक और शैक्षिक दृष्टिकोण से यह जगह रहने के लिए बढ़िया है.
ये भी पढ़ें…
SAIL में बिना लिखित परीक्षा के नौकरी पाने का मौका, बस होनी चाहिए ये योग्यता, 180000 पाएं सैलरी
Tags: College education, Education news, Indian army, Indian Army newsFIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 14:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed