Bihar News: लोकसभा हो गया अब विधानसभा की बारी प्रशांत किशोर का बड़ा वादा
Bihar News: लोकसभा हो गया अब विधानसभा की बारी प्रशांत किशोर का बड़ा वादा
Bihar News: बिहार में 2025 में बिहार विधानसभा का चुनाव होने वाला है. अब बिहार के सियासी दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. इसके साथ ही मतदाताओं को लुभाने का खेल भी तेज होने लगा है. इसी कड़ी में चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने जनता से एक बड़ा वादा किया है, जिसको लेकर सियासी हलचल देखी जा रही है.
पटना. लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं. वहीं अब बिहार में विधानसभा सभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गयी है. दरअसल बिहार में 2025 में बिहार विधानसभा का चुनाव होने वाला है. अब बिहार के सियासी दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. इसके साथ ही मतदाताओं को लुभाने का खेल भी तेज होने लगा है. इसी कड़ी में चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने जनता से एक बड़ा वादा किया है, जिसको लेकर सियासी हलचल देखी जा रही है.
प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा चुनाव में जीतने पर जनता से वादा करते हुए कहा है कि 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए हर महीने 2 हजार रुपए पेंशन की व्यवस्था की जाएगी. जन सुराज को एक बार सत्ता में आने दीजिए. दरअसल जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि इस बार हम संकल्प लेकर आए हैं. हमने किसी नेता और दल का नहीं आपका हाथ पकड़ा है. आपके बच्चों का हाथ पकड़ा है. दो साल में जैसे आप दही को मथकर मक्खन निकालते हैं. वैसे ही समाज को मथकर, बिहार को मथकर ऐसे लोगों को निकालेंगे, जिसको आपके आशीर्वाद और वोट से जिताकर लाएं और जनता का राज बनाएं.
प्रशांत किशोर दावा करते हैं कि दो साल में जनता का राज बनेगा. हमारा पहला संकल्प है. नाली-गली बने चाहे ना बने, स्कूल अस्पताल जब सुधरेगा तब सुधरेगा. लेकिन, साल भर के अंदर आपके घर से जितने लोग बाहर कमाने गए हैं या आपके गांव में जितने युवा बेरोजगार बैठे हैं उनको नौकरी मिले चाहे ना मिले, कम से कम 10 से 15 हजार रुपए का रोजी-रोजगार बिहार में करके दिया जाएगा.
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में सबसे ज्यादा परेशान बुजुर्ग लोग हैं, जो मजदूरी भी नहीं कर सकते हैं. 60 साल से अधिक उम्र की महिला और पुरुषों के लिए हर महीने 2 हजार रुपए पेंशन की व्यवस्था की जाएगी. प्रशांत किशोर के इस वादे पर जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार कहते हैं न नौ मन तेल होगा और ना ही राधा नाचेगी. बिहार में नीतीश कुमार के अगुवाई में बिहार का विकास हो रहा है और उन्हीं को जनता प्रचंड बहुमत से जीतेगी क्योंकि वो झूठे वादे नहीं करते है बल्कि बिहार के 14 करोड़ जनता का बिना भेदभाव के विकास करते हैं.
वहीं बिहार के वरिष्ठ पत्रकार अरुण पांडे कहते हैं कि प्रशांत किशोर एक कुशल रणनीतिकार माने जाते हैं और लगातार बिहार घूम रहे हैं. उन्हें बिहार के वोटर की जमीनी हकीकत का पता चल रहा है. उन्होंने जो वादा किया है उसका फायदा भी मिल सकता है. बशर्ते चुनाव के वक्त उनकी पार्टी की हैसियत कैसी रहती है. अगर उनकी पार्टी चुनावी रेस में मज़बूती से रही तो उनके वादे का असर हो सकता है.
Tags: Bihar News, PATNA NEWS, Prashant KishorFIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 16:20 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed