जय-वीरू और चंदन-सांप लालू-नीतीश का अनोखा रिश्ता! कभी दोस्ती तो कभी दुश्मनी
जय-वीरू और चंदन-सांप लालू-नीतीश का अनोखा रिश्ता! कभी दोस्ती तो कभी दुश्मनी
लालू यादव और नीतीश कुमार की दोस्ती बिहार की सियासत की एक अनोखी कहानी है. कभी जेपी आंदोलन में कंधे से कंधा मिलाकर चले, तो कभी राजनीतिक दुश्मनी में एक-दूसरे के खिलाफ तलवारें तान दीं. सियासी अदावत भी रही और बार-बार साथ आने और बिछड़ जाने की इनकी कहानी बड़ी दिलचस्प रही है.लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार की दोस्ती और अदावत के किस्से बिहार की राजनीति की सबसे दिलचस्प दास्तानों में से एक है. दोनों ने एक साथ राजनीति की शुरुआत की, लेकिन समय के साथ उनके रिश्तों में उतार-चढ़ाव आते रहे. बिहार की राजनीति में इनकी रिश्तों की गहराई और दूरी, दोनों... भावनाओं, महत्वाकांक्षाओं और राजनीतिक रणनीति का आईना हैं! फ्रेंडशिप डे पर आइए इस रिश्ते की बारीकियों को खंगालते हैं.