काली पत्नी को छोड़ा याद आया शरद यादव का परकटी और काली-गोरी वाला वाकया

Bihar News: संसद का मानसून सत्र शुरू हो चुका है और इसी बीच बिहार के कैमूर का एक मामला सुर्खियों में आ गया है. यहां एक ऐसी घटना सामने आई है जो रंगभेद की गहरी सोच को सामने लाती है. यहां एक पति ने 25 साल की शादी के बाद पत्नी को इसलिए छोड़ दिया, क्योंकि उसे पत्नी की काली त्वचा पसंद नहीं आई. यह मामला आज चर्चा में है, लेकिन इसके साथ ही इसी से जुड़ी पुरानी यादें ताजा हो गईं. वाकया दिवंगत सांसद शरद यादव से जुड़ा है जिसमें वाम दलों के सदस्यों का उनको साथ मिला था. संसद में काले रंग और गोरेपन क्रीम पर हंगामा मचा था. यह प्रासंगिक इसलिए है क्योंकि सवाल यह है कि कैमूर की घटना क्या यह समाज की पुरानी मानसिकता का नया रूप है और समय के साथ कुछ भी नहीं बदला?

काली पत्नी को छोड़ा याद आया शरद यादव का परकटी और काली-गोरी वाला वाकया